Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान की स्थिति पर करीबी नजर, उम्मीद है यह जल्द खत्म होगा, बोला अमेरिका
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा—भारत-पाकिस्तान स्थिति पर करीबी नजर है, जल्द शांत समाधान की उम्मीद। डोभाल ने रुबियो को तुरंत जानकारी दी।

India Strikes in Pakistan: भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू करने के कुछ घंटों बाद, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि वह भारत-पाकिस्तान की स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं और उम्मीद है कि यह ‘जल्द खत्म होगा।’भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर भी शामिल है।
एक्स पर एक पोस्ट में, रुबियो ने कहा, ‘‘मैं भारत और पाकिस्तान की स्थिति पर करीबी नजर रख रहा हूं। उम्मीद है कि यह जल्द खत्म होगा और शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारतीय और पाकिस्तानी नेतृत्व दोनों के साथ बातचीत जारी रहेगी।’’ वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ‘हमलों के तुरंत बाद’ रुबियो से बात की और उन्हें की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी।
भारतीय दूतावास ने दी जानकारी
वाशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘भारत की कार्रवाई केंद्रित और सटीक रही है। ये नपी-तुली और जिम्मेदाराना थी तथा इस बात का ध्यान रखा गया कि यह और न बढ़े। किसी भी पाकिस्तानी नागरिक, आर्थिक या सैन्य लक्ष्य को निशाना नहीं बनाया गया। केवल ज्ञात आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया।’’ इसमें कहा गया है कि ‘‘हमलों के तुरंत बाद’’ एनएसए डोभाल ने रुबियो से बात की और ‘उन्हें की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी।’ विज्ञप्ति में कहा गया है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक क्रूर और जघन्य हमले में आतंकवादियों ने 26 नागरिकों की हत्या कर दी।