Opereation Sindoor: भारत के हमलों से थर्राए पाकिस्तान में दहशत, मस्जिदों से ऐलान-'घर छोड़कर भागो...
Opereation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में हड़कंप मचा दिया। हमलों के बाद मस्जिदों से लाउडस्पीकर के जरिए ऐलान शुरू हो गए, जिसमें लोगों से घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई।

Opereation Sindoor:ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में हड़कंप मचा दिया। हमलों के बाद मस्जिदों से लाउडस्पीकर के जरिए ऐलान शुरू हो गए, जिसमें लोगों से घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई। स्थानीय मीडिया के अनुसार, सरकार ने मस्जिदों को यह संदेश जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया था। मुजफ्फराबाद और बहावलपुर में बिजली गुल हो गई, और अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया। लोग दहशत में बंकरों और सुरक्षित ठिकानों की ओर भागे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में आग के गोले और धमाकों की आवाजें देखी-सुनी जा सकती हैं, जिसमें कुछ लोग "अल्लाहु अकबर" चिल्ला रहे थे।
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, के जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत 6 मई 2025 को देर रात करीब 2:00 बजे (या कुछ स्रोतों के अनुसार 7 मई को 1:45 बजे) पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए। भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना के संयुक्त अभियान ने बहावलपुर, मुरीदके, कोटली, मुजफ्फराबाद, बाघ, सियालकोट, बरनाला, गुलपुर और चक अमरु में जैश-ए-मोहम्मद , लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकानों को नष्ट कर दिया। इन हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, जिसमें मुरीदके में 30 और बहावलपुर में जैश के कई टॉप कमांडर शामिल थे।
निशाने पर आतंकी ठिकाने
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि हमले सटीक और गैर-उत्तेजक थे, जिनमें किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया। हमलों में राफेल, सुखोई-30 और ब्रह्मोस मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया, जो भारतीय हवाई क्षेत्र से ही दागी गईं। ऑपरेशन की सटीकता को दर्शाता एक सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें मुरीदके में रात 12:35 बजे धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है।
पाकिस्तानी एयरपोर्ट्स पर आपातकाल
हमलों के बाद पाकिस्तान ने लाहौर और सियालकोट हवाई अड्डों को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया। स्थानीय मीडिया ने बताया कि लाहौर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई, और यात्रियों को टर्मिनल खाली करने का आदेश दिया गया। कई उड़ानें रद्द हुईं, और कुछ विमानों को डायवर्ट किया गया। कतर एयरवेज ने भी पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दीं।
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि भारत ने "महिलाओं, बच्चों और मस्जिदों" को निशाना बनाया। उन्होंने इसे "कायराना हमला" करार देते हुए कहा कि पाकिस्तान "पूरी ताकत से जवाब देगा।" इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने सुबह 5:00 बजे दावा किया कि हमलों में 8 नागरिक मारे गए, 35 घायल हुए, और 2 लोग लापता हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने 6 इलाकों में 24 मिसाइलें दागीं। पाकिस्तानी सरकारी चैनल PTV न्यूज ने दावा किया कि उनकी सेना ने 2 भारतीय फाइटर जेट्स को मार गिराया, लेकिन इसकी कोई स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई।
भारत का आधिकारिक बयान
रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ केंद्रित और संयमित कार्रवाई थी। मंत्रालय ने कहा, "कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया। हमारी कार्रवाई गैर-उत्तेजक रही, और किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को नुकसान नहीं पहुंचाया गया। यह कदम पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने के लिए उठाया गया।" भारतीय सेना ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "पहलगाम टेरर अटैक: जस्टिस इज सर्व्ड। जय हिंद!" एनएसए अजित डोभाल ने अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो को सूचित किया कि हमले केवल आतंकी ठिकानों पर किए गए।
पाकिस्तान का झूठ और सैन्य कमजोरी
पाकिस्तान के दावे उसकी सैन्य और आर्थिक कमजोरी को उजागर करते हैं। खुफिया सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के पास केवल 4 दिन तक युद्ध लड़ने के लिए गोला-बारूद बचा है, क्योंकि उसने यूक्रेन को भारी मात्रा में 155 मिमी गोले और 122 मिमी रॉकेट बेच दिए। पाकिस्तान ऑर्डनेंस फैक्ट्री नई सप्लाई नहीं जुटा पा रही, और आर्थिक संकट के कारण सेना को राशन, ईंधन और युद्धाभ्यास में कटौती करनी पड़ रही है। फिर भी, पाकिस्तानी नेता परमाणु हथियारों की धमकी दे रहे हैं, जो उनकी बौखलाहट और कमजोरी को दर्शाता है।
देशवासियों का गर्व
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत में उत्साह का माहौल है। प्रयागराज में लोगों ने पटाखे फोड़े। पहलगाम हमले में मारे गए संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति ने कहा, "आतंकियों ने हमारी बेटियों का सिंदूर मिटाया, यह करारा जवाब है।" शुभम द्विवेदी के पिता ने सेना को सल्यूट करते हुए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।