CBI के डायरेक्टर बने रहेंगे प्रवीण सूद, इतने समय के लिए मिला सेवा विस्तार

सीबीआई के नए डायरेक्टर को लेकर फैसला हो गया है। केंद्र सरकार ने वर्तमान निदेशक प्रवीण सूद के सेवा विस्तार करने का फैसला लिया है।

CBI के डायरेक्टर बने रहेंगे प्रवीण सूद, इतने समय के लिए मिला

NEW DELHI -  देश के सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई के डायरेक्टर को लेकर केंद्र सरकार ने फैसला ले लिया है। केंद्र सरकार ने वर्तमान डायरेक्टर प्रवीण सूद को ही अगले एक साल के लिए सेवा विस्तार कर दिया है।  बता दें कि नये सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति के लिए कमेटी की बीच सहमति नहीं बन पा रही थी। इस कारण माना जा रहा था कि प्रवीण सूद को सेवा में विस्तार दिया जा सकता है।

मोदी -राहुल ने बैठक कर लिया फैसला

उनका कार्यकाल बढ़ाने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक में लिया गया, जिसमें भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल थे।

 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं सूद

चयन समिति की सिफारिशों के आधार पर कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने 24 मई से आगे एक साल की अवधि के लिए सूद के कार्यकाल विस्तार को मंजूरी दी। सूद कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं। जब उन्हें केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का निदेशक नियुक्त किया गया, तब वे कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में कार्यरत थे। 

Nsmch