पावागढ़ शक्तिपीठ में हुआ हादसा, रस्सी टूटने से नीचे गिरा रोपवे, 6 लोगों की मौत

N4N Desk - गुजरात के पंचमहाल जिले में स्थित प्रसिद्ध पावागढ़ शक्तिपीठ में आज एक बड़ा हादसा हो गया। दोपहर करीब 3:30 बजे मालवाहक रोपवे की रस्सी टूट गई, जिसके कारण 6 लोगों की मौत हो गई। इस दुखद घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
मालवाहक रोपवे का हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब मालवाहक रोपवे, जो सामान ले जाने के लिए इस्तेमाल होता है, अचानक टूट गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रस्सी टूटते ही ट्रॉली नीचे आ गिरी, जिससे उसमें सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस और राहत टीम
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत बचाव दल तुरंत मौके पर पहुँचे। घायलों को निकालने और शवों को कब्जे में लेने की कोशिश की जा रही है। प्रशासन ने हादसे की जाँच के आदेश दे दिए हैं।
सीएम ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान
राज्य के मुख्यमंत्री ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इस घटना से यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या रोपवे के रखरखाव में किसी तरह की लापरवाही हुई थी। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जाँच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।