Terrorist video call: यमराज से मिलने के पहले आतंकी ने किया आखिरी कॉल! गुहार लगाती रही बहन कहा कर दो सरेंडर, भाई ने एक न सुनी, फिर हुआ ऐसा हश्र
Terrorist video call: जम्मू-कश्मीर के त्राल और शोपियां में सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में जैश और लश्कर के कुल 6 आतंकियों को मार गिराया।

Terrorist video call: जम्मू-कश्मीर के त्राल और शोपियां जिलों में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को करारा जवाब देते हुए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े कुल 6 आतंकियों को ढेर कर दिया। इनमें से तीन आतंकी त्राल में और तीन शोपियां में मारे गए।
त्राल मुठभेड़: जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी मारे गए
त्राल में हुई ताजा मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन स्थानीय आतंकियों को मार गिराया। ये सभी पुलवामा जिले के रहने वाले थे और सुरक्षाबलों को लंबे समय से इनकी तलाश थी। इनमें से एक आतंकी की पहचान आमिर नजीर वानी के रूप में हुई है, जिसकी एक वीडियो कॉल बहन से बातचीत वायरल हो रही है।
Jaish-e-Mohammad terrorist Aamir Nazir Wani, backed by Pakistan, was eliminated by the Indian Army after making a final call to his family.
— Right Singh (@rightwingchora) May 15, 2025
I repeat local was involved in Pahalgam
pic.twitter.com/jFmFSx8sKh
इस वीडियो में आमिर की बहन उसे सरेंडर करने की सलाह देती है, लेकिन आमिर आत्मसमर्पण से इनकार करते हुए कहता है — “सेना को आने दो, फिर मैं देखूंगा।” सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों को सरेंडर का मौका दिया था, लेकिन इन्होंने जवाब में फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ में इनका अंत हुआ।
शोपियां मुठभेड़: लश्कर कमांडर शाहिद कुट्टे समेत 3 आतंकी ढेर
शोपियां के शुक्रू केलर इलाके के जंगलों में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस के SOG, सेना की 20 राष्ट्रीय राइफल्स और CRPF ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।जैसे ही घेरा सख्त हुआ, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, और यह मुठभेड़ में बदल गया। इसमें मारे गए तीन आतंकियों में एक था
शाहिद कुट्टे – लश्कर-ए-तैयबा का ए-कैटेगरी टॉप कमांडर
मार्च 2023 में लश्कर से जुड़ा
8 अप्रैल 2024 को जर्मन पर्यटकों पर हमला
18 मई 2024 को भाजपा सरपंच की हत्या
3 फरवरी 2025 को टेरिटोरियल आर्मी जवान की हत्या में संदेह
अदनान शफी – सी-कैटेगरी आतंकी
वंडुना मेलहोरा, शोपियां निवासी
अक्टूबर 2024 में लश्कर से जुड़ा
18 अक्टूबर को गैर-स्थानीय मजदूर की हत्या में शामिल
अहसान उल हक शेक – पुलवामा निवासी, सी-कैटेगरी आतंकी
जून 2023 में आतंकी संगठन में शामिल
भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
मुठभेड़ों के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से AK-47 राइफलें,मैगजीन,ग्रेनेड,वायरलेस सेट अन्य सैन्य सामग्री बरामद की हैयह इस बात का संकेत है कि आतंकियों की तैयारी बड़ी आतंकी साजिश की ओर इशारा कर रही थी, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया।