DA increment News: केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, इतने प्रतिशत DA की बढ़ोतरी का हुआ ऐलान

DA increment News: केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए मंहगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दे दी है। सरकार के इस ऐलान के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो जाएगा।..पढ़िए आगे

DA increment News: केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग से पहले क
मंहगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि को मिली मंजूरी- फोटो : SOCIAL MEDIA

N4N DESK: केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। इकानॉमिक टाइम्स की खबरों की मानें तो केंद्र सरकार की ओर से मंहगाई भत्ते को 53 प्रतिशत से बढ़ाकर 55 प्रतिशत कर दिया गया है। हांलाकि यह बढ़ोतरी बीते कुछ छमाही में सबसे कम है।

सातवें वेतन आयोग के तहत की गई बढ़ोतरी

बता दें कि सरकार के द्वारा की गई यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग के तहत की गई है। केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग का भी गठन कर दिया है, जिसकी सिफारिशें वर्ष 2026 से लागू किए जाने की संभावना है।

वर्ष में दो बार होती है बढ़ोतरी

सातवें वेतन आयोग के प्रावधानों के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में साल में दो बार बढ़ोतरी करने की अनुशंसा की गई है। इस तरह प्रत्येक छः महीने में मंहगाई भत्ते में वृद्धि की जाती है। पिछली छमाही में मंहगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी लेकिन इस छमाही में इस मद में सिर्फ 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

पेंशनकर्मियों को भी मिलेगा फायदा

सरकार के इस ऐलान के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को एरियर के तौर पर भत्ते का भुगतान किया जाएगा। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के तर्ज पर पेंशनकर्मियों के मंहगाई राहत में भी 2 प्रतिशत की वृद्धि का ऐलान किया है, केंद्र सरकार के इस फैसले से करीब एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारी लाभांवित होंगे।

NIHER

अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट


Editor's Picks