Waqf Bill: रात 2 बजकर 32 मिनट पर राज्यसभा में भी पास हुआ वक्फ संशोधन बिल, जदयू के समर्थन से 2 मुस्लिम नेताओं ने दिया पार्टी से इस्तीफा

Waqf Bill: राज्यसभा में वक्फ विधेयक, 2025 को पारित कर दिया गया है। इस विधेयक के पक्ष में 128 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 95 वोट दिए गए।

Waqf Bill
राज्यसभा में भी पास हुआ वक्फ संशोधन बिल- फोटो : social Media

Waqf Bill: विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों के कड़े विरोध के बीच वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को पारित कर दिया। राज्यसभा में वक्फ विधेयक, 2025 को पारित कर दिया गया है। इस विधेयक के पक्ष में 128 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 95 वोट दिए गए। यह विधेयक पहले ही लोकसभा से पारित हो चुका था और अब इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। इसके पास होने के बाद यह कानून का रूप ले लेगा।

इससे पहले, यह बिल लोकसभा में भी पारित हुआ था, जहां इसके पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े थे। अब जब यह विधेयक दोनों सदनों से पारित हो चुका है, तो इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

NIHER

इस विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रशासन और प्रबंधन में सुधार लाना है, लेकिन इसे लेकर संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीव्र बहस हुई थी। विपक्ष ने इसे अल्पसंख्यकों के अधिकारों के खिलाफ बताया, जबकि सरकार ने इसे पारदर्शिता और सुशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम करार दिया।

Nsmch

इस बीच, जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) ने पार्टी से इस्तीफा देने वाले नेताओं को पहचानने से इंकार किया है। जमुई निवासी नवाज मलिक और पार्टी के वरिष्ठ मुस्लिम नेता कासिम अंसारी ने वक्फ विधेयक पर पार्टी के रुख के कारण इस्तीफा दिया था। उनके इस्तीफे को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा झटका माना जा रहा है,