Ips suicide case - हरियाणा में एएसआई ने की खुदकुशी, आईपीएस पूरन के सुसाइड केस में सता रहा था गिरफ्तारी कार डर, सुसाइड नोट से खुला नया राज

Ips suicide case - हरियाणा में आईपीएस सुसाइड केस में नया मोड आ गया है। केस की जांच से जुड़े एएसआई ने खुद को गोली मार ली है। मरने से पहले उसने सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें कई खुलासे किए हैं।

Ips suicide case - हरियाणा में एएसआई ने की खुदकुशी, आईपीएस प

N4N Desk - हरियाणा में एडीजीपी पूरन सुसाइड केस के बाद  एक एएसआई ने खुदकुशी  कर ली है।  रोहतक के साइबर सेल में तैनात पुलिसकर्मी ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली  मार ली। सुसाइड से पहले उसने  सुसाइड नोट भी छोड़ा है। साथ ही एक वीडियो  मैसेज भी छोड़ा है। जिसमें उसने दिवंगत आईपीएस वाई पूरन कुमार को कई जानकारी दी है।   मृत एएसआई का नाम संदीप कुमार बताया गया है।

आईपीएस पूरन पर लगाए गंभीर आरोप

मरने से पहले एएसआई संदीप ने अपने सुसाइड नोट में दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एएसआई नेलिखा है कि वाई पूरन कुमार भ्रष्टाचार में लिप्त थेऔर जातिवाद का सहारा लेकर सिस्टम को हाईजैक कर रहे थे।

नोट में एएसआई ने कहा कि उसने “भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ शहादत” दी है और इस परिवार के खिलाफ निष्पक्ष जांच की मांग की है। 

सूत्रों के अनुसार, मृतक एएसआई किसी अहम केस की जांच टीम का हिस्सा था, जो आईपीएस वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार से जुड़े मामले से संबंधित थी। उसने लिखा कि गिरफ्तारी के डर से उसने यह कदम उठाया है, लेकिन वह अपनी मौत से पहले न्याय की मांग कर रहा है।

एएसआई ने अपने पत्र में लिखा, “मैं अपनी शहादत देकर भ्रष्टाचार और जातिवाद की जांच की मांग कर रहा हूं। इस भ्रष्टाचारी परिवार को छोड़ा न जाए।” मृतक के साथी कर्मियों ने बताया कि वह बीते कुछ दिनों से तनाव में था और दफ्तर में भी कम बोलता था।