बीसीसीआई ने क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ सेंट्रल कांट्रेक्ट की लिस्ट की जारी, पहली बार तीन खिलाड़ियों को मिली जगह
BIhar News - BCCI ने खिलाड़ियों के सेंट्रल कांट्रेक्ट की घोषणा कर दी है। जिसमें पहली बिहार के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जहां मुकेश और आकाशदीप पहले से लिस्ट में थे, वहीं इशान किशन की भी वापसी हो गई है।

Mumbai - बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कांट्रेक्ट की घोषणा कर दी है। जिसमें कुल 34 खिलाड़ियों को चार ग्रेड में बांटा गया है। ग्रेड ए+ में रोहित, विराट, जडेजा और बुमराह बरकरार हैं। वहीं, छह खिलाड़ियों को ए ग्रेड में रखा गया है। पांच खिलाड़ी बी ग्रेड और 19 खिलाड़ी सी ग्रेड में हैं। चोट के कारण बाहर चल रहे ऋषभ पंत की वापसी हो गई है। वह ग्रेड-बी से ग्रेड- ए में प्रमोट किए गए हैं। इस केंद्रीय अनुबंध की सबसे बड़ी खबर ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की इस सूची मे वापसी है। वहीं पहली बार बिहार के तीन खिलाड़ियों को सेंट्रल कांट्रेक्ट में शामिल किया गया है।
इशान किशन के साथ मुकेश और आकाशदीप शामिल
बीसीसीआई के 34 खिलाड़ियों में तीन बिहार के हैं। इनमें मुकेश कुमार और आकाशदीप के साथ पिछले साल कांट्रेक्ट लिस्ट से बाहर किए इशान किशन की वापसी हो गई है। इशान किशन के हालिया फॉर्म को देखते हुए दोबारा कांट्रेक्ट लिस्ट में शामिल किया गया है। तीनों को ग्रेड C में रखा गया है। नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा, अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती को पहली बार बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध में जगह मिली है। इन सभी को ग्रेड-सी में रखा गया है।
C ग्रेड वाले खिलाड़ियों को सालाना 1 करोड़ रुपए दिए जाते हैं। पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैच में आकाशदीप पहली बार टीम इंडिया का हिस्सा बने थे। इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए थे।