Salman Khan Received Death Threats: सुपरस्टार सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज- घर में घुसकर...उड़ा देंगे...

Salman Khan Received Death Threats: सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। अपराधियों ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर सलमान खान को मारने की धमकी दी है। अपराधियों ने कहा है कि वो घर में घुसकर सलमान खान की कत्ल करेंगे।

सलमान खान
सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी - फोटो : social media

Salman Khan Received Death Threats: बॉलीवुड गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी अनुसार भाईजान नाम से फेमस सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी है। इस बार अपराधियों ने वर्ली ट्रांसपोर्ट विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज कर जान से मारने की धमकी दी है। अपराधियों ने मैसेज में लिखा है कि वो सलमान खान को घर में घुसकर जान से मार देंगे और उनकी कार को बम से उड़ा देंगे।   

एक्शन में मुंबई पुलिस

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मुंबई पुलिस ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी की पहचान और मकसद की तलाश की जा रही है।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

सलमान खान पिछले कुछ वर्षों से लगातार धमकियों और हमलों के निशाने पर रहे हैं। इससे पहले भी 8 नवंबर 2024 को अभिनेता को मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम के जरिये धमकी भरी कॉल मिली थी। तब भी वर्ली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। उस कॉल में एक गाने का जिक्र किया गया था जिसमें सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम शामिल थे। गाने के जरिए धमकी दी गई थी कि इसे लिखने वाले को एक महीने के अंदर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

Nsmch

गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई थी फायरिंग

मालूम हो कि, 14 अप्रैल 2024 को सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो बाइक सवार शूटरों ने पांच राउंड फायरिंग की थी। गोलीबारी में एक गोली उनके घर की दीवार पर और दूसरी नेट को चीरती हुई अंदर जा लगी थी। हमलावर मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गए थे। वहीं हमले के 1 साल बाद आज यानी 14 अप्रैल 2025 को उन्हें फिर जान से मारने की धमकी मिली है। अपराधियों ने उन्हें घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी है। 

सुरक्षा कड़ी की गई

बता दें कि, लगातार मिल रही धमकियों के मद्देनजर सलमान खान की सुरक्षा को पहले ही Z+ श्रेणी में अपग्रेड किया गया है। अब एक बार फिर धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा को और सख्त करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस की स्पेशल टीम अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।