राजस्थान में फिर हुआ बड़ा सड़क हादसा: खड़े ट्रक में घुसी टेंपो ट्रेवलर, 18 की मौत
एक तेज रफ्तार टेंपो ट्रेवलर सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर (ट्रक) में पीछे से जा घुसा। इस भीषण टक्कर में 18यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई
N4N Desk - राजस्थान के फलोदी जिले के बापिणी उपखंड क्षेत्र के मतोड़ा में आज एक बड़ा और हृदय विदारक सड़क हादसा सामने आया है। मतोड़ा में भारत माला हाईवे पर एक तेज रफ्तार टेंपो ट्रेवलर सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर (ट्रक) में पीछे से जा घुसा। इस भीषण टक्कर में 18यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3-4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
बीकानेर में कोलायत दर्शन के बाद लौट रहे थे यात्री
हादसे का शिकार हुए सभी यात्री बीकानेर में स्थित कोलायत दर्शन करके लौट रहे थे। यह दुर्घटना शाम करीब 6.30 बजे हुई। मतोड़ा थाना अधिकारी अमानाराम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सड़क पर खड़े ट्रेलर में पीछे से टेंपो ट्रेवलर घुसने के कारण यह हादसा हुआ।
घायलों को जोधपुर रेफर, शव मॉर्च्युरी में रखे गए
दुर्घटना में घायल हुए लोगों को तत्काल उपचार के लिए ओसियां के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उन्हें प्राथमिक इलाज दिया गया। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरंत जोधपुर रेफर कर दिया गया है। थाना अधिकारी अमानाराम ने बताया कि हादसे में मारे गए सभी 18 यात्रियों के शवों को ओसियां के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।