jaisalmer bus accident: जैसलमेर में 50 सवारियों से भरी बस में लगी भीषण आग, 20 लोगों की मौत, हादसे की वजह जान जाएंगे चौक

jaisalmer bus accident: जैसलमेर में जोधपुर जा रही बस में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई। मामले पर सीएम भजनलाल शर्मा ने दुख जताया और जांच के आदेश दिए।

jaisalmer bus accident
सवारियों से भरी बस बनी आग का गोला- फोटो : social media

jaisalmer bus accident:  राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार (14 अक्टूबर) को एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई।जोधपुर जा रही यात्रियों से खचाखच भरी एक बस अचानक आग का गोला बन गई।इस भीषण हादसे में 20 से अधिक लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में करीब 50 से ज्यादा सवारियां थीं।बस जैसे ही जैसलमेर से कुछ किलोमीटर दूर पहुंची, अचानक पिछले हिस्से से धुआं और आग निकलने लगी।कुछ ही पलों में लपटों ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया।

19 शव बरामद, पहचान मुश्किल — डीएनए से होगी पुष्टि

अधिकारियों के अनुसार, घटनास्थल से 19 शव बस से निकाले गए, जबकि एक घायल की मौत जोधपुर ले जाते समय हुई। सभी शव बुरी तरह झुलस चुके हैं, जिससे उनकी पहचान कर पाना फिलहाल असंभव है।इस कारण जिला प्रशासन ने सभी मृतकों के डीएनए सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं, ताकि पहचान परिवारों से मिलाई जा सके।हादसे की गंभीरता को देखते हुए अभी तक मृतकों की आधिकारिक सूची जारी नहीं की गई है।

विधायक महंत प्रताप पुरी बोले — 'बस में सुरक्षा नियमों की अनदेखी'

जैसलमेर विधायक महंत प्रताप पुरी ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है।उन्होंने कहा कि अगर बस में पीछे की ओर एक आपातकालीन दरवाजा होता, तो कई जानें बच सकती थीं।महंत पुरी के मुताबिक, बस की बनावट मानक के अनुरूप नहीं थी, जिसके चलते पीछे बैठे यात्री बाहर नहीं निकल सके और जलकर मर गए।

फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक बस जलकर खाक

असिस्टेंट फायर ऑफिसर कृष्ण पाल सिंह राठौर ने बताया कि जब फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची,बस पूरी तरह धधकती आग में तब्दील हो चुकी थी।स्थानीय लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर कुछ यात्रियों को बाहर निकाला,लेकिन अंदर फंसे यात्रियों को बचाया नहीं जा सका।दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत की,लेकिन तब तक बस लगभग पूरी तरह जल चुकी थी।घायलों को तुरंत जैसलमेर जिला अस्पताल पहुंचाया गया,जहां से कई गंभीर मरीजों को जोधपुर रेफर किया गया है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया शोक, जांच के आदेश

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस भीषण हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।उन्होंने कलेक्टर और एसपी से फोन पर बात कर राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।सीएम ने कहा कि पीड़ितों के परिवारों को हरसंभव मदद दी जाएगी।सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री आज रात या कल सुबह जैसलमेर जा सकते हैं।वह अस्पताल में घायलों से भी मिल सकते हैं।राज्य सरकार ने इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

हादसे के बाद अफरा-तफरी और दर्द का माहौल

हादसे के बाद सड़क पर चीख-पुकार और कोहराम का दृश्य था।कुछ यात्रियों ने चलती बस से कूदकर अपनी जान बचाई,लेकिन पीछे की सीटों पर बैठे यात्री लपटों में फंस गए।घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और हालात की गंभीरता देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए, ताकि परिजन अपने लापता परिजनों की जानकारी प्राप्त कर सकें।.