ट्रेन में ठंड लगने पर फौजी ने मांगा कंबल, कोच अटेडेंट ने चाकू मारकर की हत्या
army jawan killed - एक्सप्रेस ट्रेन में एक फौजी की चाकू गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया गया कि फौजी की हत्या कोच के अटेडेंट ने की है।
N4N Desk - साबरमती एक्सप्रेस एक बार फिर चर्चा में है। एक्सप्रेस ट्रेन में एक फौजी की चाकू गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया गया कि फौजी की हत्या कोच के अटेडेंट ने की है। मृत फौजी का नाम जिगर कुमार बताया गया है। वारदात के बाद आरपीएफ ने आरोपी अटेंडेट को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला राजस्थान के बीकानेर से जुड़ा है। जहां रविवार-सोमवार की रात पंजाब को फिरोजकैंट से जिगर कुमार साबरमति गुजरात के लिए ट्रेन के स्लीपर कोच में सवार हुए थे। इसी दौरान उन्होंने रात में ठंड अधिक लगने लगी।
आधी रात को जब जिगर को ठंड बर्दाश्त नहीं हुई तो वह कंबल मांगने के लिए एसी कोच में चले गए। बताया जा रहा है कि रात करीब साढ़े 12 बजे उन्होंने एसी कोच के अटेंडेंट जुबैर मेनन से कंबल की मांग की।
जुबैर ने जिगर को यह कहते हुए कंबल देने से इनकार किया कि यह सिर्फ एसी कोच के यात्रियों के लिए है। इसको लेकर दोनों के बीच बहस हुई और फिर इसका अंजाम बेहद खौफनाक हुआ।
बीकानेर के लूणकरणसर से ट्रेन रवाना होने के बाद मेनन ने चाकू से फौजी पर हमला बोल दिया। जीआरपी के एसएचओ आनंद के मुताबिक, ट्रेन के बीकानेर पहुंचने के बाद सभी कोच के अटेंडेंट को उतारा गया और पूछताछ की गई। अंत में जुबैर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में खून से सना चाकू भी मेरता रोड से बरामद किया गया।
चाकूबाजी से लहूलुहान हुए जिगर को बीकानेर के बीपीएम अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उनकी जान चली गई। ट्रेन में चाकूबाजी की घटना देखकर यात्री बेहद डर गए। टीटीई को जानकारी दी गई। उन्होंने कंट्रोल रूम में सूचना दी और जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई की।