UP Crime News: शादी का झासा देकर तलाकशुदा महिला से बनाया संबंध, फिर शादी करने से किया मना, साजिश में मां भी थी शामिल, जानिए क्या है मामला

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में तैनात एक सिपाही ने शादी का वादा करके एक तलाकशुदा महिला से संबंध बनाए। बाद में शादी से मुकर गया। इस साजिश में सिपाही की मां भी शामिल रही।

UP Crime News: शादी का झासा देकर तलाकशुदा महिला से बनाया संब
शादी का झासा देकर तलाकशुदा महिला से बनाया संबंध- फोटो : SOCIAL MEDIA

N4N Desk : उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक सिपाही ने शादी का झासा देकर एक तलाकशुदा महिला से शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी से मना कर दिया। पीड़ित महिला ने जब इस बाक की शिकायत  फिरोजाबाद के रामगढ़ थाने में की तो थानेदार ने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया। महिला ने इस बात की शिकायत आगरा के पुलिस महानिरीक्षक से की। पुलिस महानिरीक्षक आगरा के आदेश पर आरक्षी, उसकी मां और एक अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

चार युवतियों को दे चुका है धोखा

सिपाही ने खुद को तलाकशुदा बता युवती को अपने जाल में फसाया था। मगर बाद में पता चला कि वह वर्तमान में भी पूर्व तलाकशुदा पत्नी संग रहा है। इससे पहले भी आरोपी चार युवतियों को शादी का झांसा देकर फंसा चुका है।

षड्यंत्र में आरोपी की मां भी शामिल

पीड़ता के द्वारा जो मुकदमा दर्ज कराया गया है उसमें उसने बताया है कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। वह तलाकशुदा है। मोहल्ले की गली नम्बर दो सरजीवन नगर निवासी ऊषा देवी पत्नी रामदयाल षड्यंत्र के तहत उसके घर आकर उसकी मां से बोली कि आपकी बेटी तलाकशुदा है। उसका बेटा भी अनिल भी तलाकशुदा है। वह थाना जैंत मथुरा में आरक्षी है। दोनों की शादी करा दी जाए तो सुखी रहेंगे।

Nsmch

दबाव के कारण थाने में नहीं हुआ मुकदमा


युवती ने कहा कि अनिल ने अपनी पहली पत्नी संध्या के साथ दुरभि संधि कर ली है और कोर्ट एवं अधिकारियों को गुमराह करके तलाक के बाद उसे पुन: पत्नी की तरह रखे हुए है। आरोपी द्वारा अपनी पहुंच का इस्तेमाल करके युवती का थाना रामगढ़ में कोई मुकदमा दर्ज नहीं होने दिया। युवती थक हारकर जब पुलिस महानिरीक्षक आगरा से मिली तो उनकी पहल पर मुकदमे के आदेश हुए। अब आरोपी अनिल कुमार, उसकी मां ऊषा देवी निवासी मोहल्ला सरजीवन नगर गली नम्बर दो और सुरेश टेलर जो युवतियों को झांसे में लाने में सहयोगी रहता है इन तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पहले से तलाकशुदा है आरोपी

युवती को बाद में पता चला कि आरोपी अनिल अपनी पूर्व तलाकशुदा पत्नी के साथ मथुरा में सरकारी क्वार्टर में रह रहा है। इसकी वीडियो भी युवती ने बनवा ली। युवती ने बताया कि अनिल व उसकी मां ने षड्यंत्र के तहत चार अन्य युवतियों को शादी का झांसा देकर पहले भी फंसाया और उनसे शारीरिक संबंध बनाकर छोड़ दिया। वह उसकी पांचवीं शिकार थी।