LATEST NEWS

Couple News: सुहागरात को पता चला दुल्हन का गंदा सच, पति ने पहली रात को ही नवविवाहिता को दी सबसे बड़ी सजा

Couple News: शादी की पहली रात को दूल्हे को दुल्हन के बारे में ऐसी सच्चाई पता चली कि वो अपना आपा खो दिया और....

यूपी न्यूज
husband killed her wife- फोटो : प्रतिकात्मक

Couple News: उत्तर प्रदेश के बदायूं में नवविवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस जघन्य अपराध में पुलिस ने पति और सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य पांच आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी पति ने पुलिस को बताया कि उसका पत्नी के साथ शादी से पहले प्रेम-प्रसंग था। लेकिन सुहागरात के दौरान जब पत्नी ने बताया कि वह ढाई महीने की गर्भवती है और उसके बच्चे की मां बनने वाली है, तो वह हैरान रह गया। इस खुलासे से आक्रोशित होकर, उसने अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना बदायूं जिले के अलापुर कस्बे की है। यहां के रहने वाले यादराम के 17 वर्षीय बेटे नीरज की शादी 22 जनवरी को शाहजहांपुर जिले के डभौरा सिमरा गांव की रहने वाली रामनिवास की बेटी से हुई थी। नीरज के अनुसार, उसका अपनी पत्नी के साथ शादी से पहले से प्रेम संबंध था और रिश्तेदारी के कारण दोनों की शादी कर दी गई। शादी से पहले उनके बीच शारीरिक संबंध भी बने, लेकिन पत्नी ने कभी गर्भवती होने की बात नहीं बताई।

पति ने की हत्या

सुहागरात को जब पत्नी ने गर्भवती होने की बात कही, तो नीरज को विश्वास नहीं हुआ। जब उसने यह बात परिवार को बताई, तो समाज और रिश्तेदारों ने ताने मारने शुरू कर दिए। अपमान और गुस्से में आकर, नीरज ने अपनी मां के साथ मिलकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।

महिला के पिता ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

मृतका के पिता रामनिवास, जो शाहजहांपुर जिले के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के डभौरा सिमरा गांव के निवासी हैं, ने अपनी बेटी की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रामनिवास ने पति छज्जू उर्फ पुष्पेंद्र, सास कांता, ससुर यादराम, जेठ रवि, नंद अंजू, चचिया ससुर लालाराम और दिनेश पर दहेज की मांग पूरी न होने के कारण हत्या करने का आरोप लगाया।

पुलिस जांच जारी

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति छज्जू और सास कांता को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी पांच आरोपी अभी फरार हैं। रामनिवास ने यह भी बताया कि शादी के कुछ ही दिनों बाद ससुराल पक्ष ने दहेज को लेकर उनकी बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। जब वह उनकी मांगें पूरी नहीं कर सके, तो आरोपियों ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Editor's Picks