Mahakumbh 2025 : दुनिया के आधे से अधिक सनातनियों ने संगम में लगाई डुबकी, सात दिन 2 करोड़ से अधिक लोगों ने किया स्नान, मौनी अमावस्या को टूटा रिकॉर्ड
Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में आगामी दो दिनों में महाकुम्भ का समापन हो जायेगा. 13 जनवरी से शुरू हुए इस महाकुम्भ में अबतक करीब 60 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं...पढ़िए आगे

N4N DESK : महाकुंभ के समापन की अब उलटी गिनती शुरू हो गयी है। महाशिवरात्रि यानी 26 फ़रवरी को महाकुंभ का समापन हो जायेगा। 13 जनवरी से शुरू हुए इस महाकुंभ में शनिवार तक करीब 60 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगायी है। इस तरह दुनिया के करीब आधे से अधिक सनातनी अबतक संगम में डुबकी लगा चुके हैं। वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू प्यू रिसर्च की रिपोर्ट की माने तो भारत में 110 करोड़ सनातनी हैं। जबकि दुनिया में 120 करोड़ सनातनी रहते हैं।
महाकुंभ की शुरुआत के अबतक 41 दिन पूरे हो चुके हैं। इन 41 में से 23 दिन एक करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में स्नान किया है। इनमें भी सात दिन तो दो करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया। इन सात दिनों की बात करें तो 14 जनवरी (मकर संक्रांति) को 3.50 करोड़, 28 जनवरी को 4.99 करोड़, 29 जनवरी (मौनी अमावस्या) को 7.64 करोड़, 30 जनवरी को 2.06 करोड़, एक फरवरी को 2.15 करोड़, 12 फरवरी (माघी पूर्णिमा) को 2.04 करोड़ सनातनियों ने संगम में स्नान किया है। महाकुम्भ में 73 देशों के राजनयिक और भूटान नरेश नामग्याल वांगचुक समेत तमाम देशों के अतिथि अमृत स्नान करने पहुंचे। यही नहीं, मां जानकी के मायके नेपाल के 50 लाख से अधिक लोग अब तक त्रिवेणी के पवित्र जल में स्नान कर साक्षी बन चुके हैं।
बताते चलें की इस बार कुंभ मेले में भीड़ का आकलन करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सहारा लिया जा रहा है। मेले में 200 स्थानों पर अस्थाई सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा, पूरे प्रयागराज शहर में 268 जगहों पर 1107 अस्थाई कैमरे लगाए गए हैं। 100 से अधिक पार्किंग स्थलों पर 700 से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जो वाहनों और श्रद्धालुओं की गिनती में मदद करते हैं।