Ram Mandir News: अयोध्या स्थित राम मंदिर को मिली बम से उड़ाने की धमकी, राम जन्मभूमि परिसर की बढ़ाई गई सुरक्षा

Ram Mandir News : अयोध्या स्थित राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को बढा दिया गया है। इस मामले में राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अकाउंट ऑफिसर महेश कुमार ने साइबर सेल में मुकदमा दर्ज कराया है।

Ram Mandir News: अयोध्या स्थित राम मंदिर को मिली बम से उड़ान
अयोध्या स्थित राम मंदिर को मिली बम से उड़ाने की धमकी- फोटो : SOCIAL MEDIA

Ayodhya: अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सोमवार की रात राम जन्मभूमि ट्रस्ट के एक मेल भेजा गया है, जिसमें लिखा था-'बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा'। इस धमकी भरे मेल के मिलने के बाद राम जन्मभूमि परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों की गश्त बढ़ा दी गई है। इलेक्ट्रॉनिक निगरानी प्रणाली को और एक्टिव किया गया है। पुलिस ने मंदिर के पास सर्च ऑपरेशन चलाया।

तमिलनाड़ु से भेजा गया था मेल

जानकारी के अनुसार, ये सभी संदिग्ध मेल तमिलनाडु से भेजे गए हैं। इसकी जानकारी मिलते ही तमिलनाडु साइबर सेल को अलर्ट पर रखा गया है ताकि ईमेल भेजे जाने की सटीक लोकेशन और इसके पीछे जुड़े लोगों की पहचान की जा सके।

प्रशासन ने अफवाह से बचने की अपील की

इस धमकी भरे मेल की खबर मिलने  के बाद अयोध्या पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह से बचें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। इस बीच पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह के संप्रदायिक तनाव को बढने से रोका जा सके।

Nsmch