Love Story News: एक लड़के ने 9 लड़कियों को बनाया दीवाना, सबके साथ शादी कर फिर किया बड़ा कांड, खुला राज तो उड़े होश...

Love Story News: एक लड़के ने खुद को सरकारी अधिकारी बता कर नौ लड़कियों से शादी की। शादी के बाद सबके साथ एक ही घटना को अंजाम देकर फरार होता गया। वहीं पहली पत्नी ने जब इस मामले का खुलासा किया तो सबके होश उड़ गए पढ़िए आगे...

शादी  और धोखा
a young man married 9 women- फोटो : social media

Love Story News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक ठग द्वारा महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने और लाखों रुपये का लोन लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पहुंचीं तीन महिलाओं ने आरोपी राजन गहलोत पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने संतकबीरनगर की एक शिक्षिका की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

फर्जी अधिकारी बनकर किया धोखा

पुलिस के अनुसार, आरोपी राजन गहलोत, सोनभद्र जिले के सहिजन गांव का निवासी है। उसने खुद को आबकारी विभाग में अनुभाग समीक्षक (सेक्शन ऑफिसर) बताकर महिलाओं को झांसे में लिया। शिक्षिका ने बताया कि उसकी पहली शादी हुई थी, लेकिन नौकरी को लेकर विवाद के चलते आठ साल तक मामला अदालत में चला। 2022 में सहमति से तलाक हो गया। इसके बाद शिक्षिका की मुलाकात राजन से हुई। जिसने खुद को लखनऊ में सरकारी अधिकारी बताया। कुछ समय बाद दोनों ने काशी के अन्नपूर्णा मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली और साथ रहने लगे। आरोपी ने बेटे की पढ़ाई और लखनऊ में जमीन खरीदने के बहाने शिक्षिका के सैलरी अकाउंट से 41 लाख रुपये का लोन लिया।

ललितपुर में फर्जीवाड़े का खुलासा

बाद में राजन ने तबादले का बहाना बनाकर ललितपुर जाने की बात कही और शिक्षिका से दूरी बना ली। जब शिक्षिका ललितपुर पहुंची तो पता चला कि उस नाम का कोई अधिकारी वहां नहीं है। इसके बाद अन्य महिलाओं से संपर्क करने पर खुलासा हुआ कि आरोपी ने पहले भी कई महिलाओं को झांसा देकर शादी रचाई थी।

9 महिलाओं को बनाया शिकार

पुलिस जांच में सामने आया कि राजन गहलोत ने अब तक नौ महिलाओं से शादी की है। जिनमें ज्यादातर शिक्षिकाएं और नौकरीपेशा महिलाएं शामिल हैं। शादी के बाद वह उनके नाम पर लाखों का लोन लेता और फिर फरार हो जाता था। आरोपी ने अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर, वाराणसी और सोनभद्र की महिलाओं को अपना शिकार बनाया।

पुलिस ने आरोपी को दबोचा

कोतवाली इंस्पेक्टर सत्येंद्र राय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल वह सोनभद्र की एक शिक्षिका के साथ रह रहा था। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और अन्य पीड़ित महिलाओं से भी पूछताछ की जा रही है।

Editor's Picks