LATEST NEWS

PRE - WEDDING SHOOT IN METRO - मेट्रो ट्रेन में करा सकेंगे प्री-वेडिंग शूट और पार्टी, सिर्फ इतने हजार में कर सकते हैं बुकिंग

PRE - WEDDING SHOOT IN METRO -मेट्रो ट्रेन में सफर के साथ अब अपने निजी कार्यक्रम के लिए बुकिंग कर सकेंगे। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इसकी शुरुआत की है। जिसमें कुछ हजार में पार्टी करने के लिए बोगी को बुक किया जा सकता है।

PRE - WEDDING SHOOT IN METRO -  मेट्रो ट्रेन में करा सकेंगे प्री-वेडिंग शूट और पार्टी, सिर्फ इतने हजार में कर सकते हैं बुकिंग

N4N DESK - मेट्रो ट्रेन में यात्रा करने के साथ अब प्री-वेडिंग शूट, जन्मदिन और किटीपार्टी  का आयोजन भी कर सकते हैं। इसके लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने प्लान जारी किया है। जिसमें ऐसे कार्यक्रमों के लिए कोच को बुक कर सकते हैं। इसके लिए चार घंटे का किराया 10 हजार रुपए देना होगा।

UPMRC के अनुसार अपनी खुशियों के पल को यादगार बनाने के लिए मेट्रो कोच बुक करना होगा। जहां बच्चे, परिवार और वरिष्ठ नागरिक भी शहर भर में यात्रा करते हुए लुत्फ उठा सकते हैं। इस दौरान कैमरा मैन सहित चार से पांच लोग आयोजन के सहभागी बन सकेंगे। बाकी लोग टिकट लेकर आयोजन में शामिल हो सकते हैं। 

10 दिन पहले करानी होगी बुकिंग

योजना और उपलब्धता के लिए लोगों को तारीख से कम से कम 10 दिन पहले उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में इवेंट की बुकिंग करानी होगी। इससे आपकी खास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सेवाओं के अनुकूल और समन्वय के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।

यात्र‍ियों को स्‍पेशल फील कराएगा UPMRC

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि उनका लक्ष्य मेट्रो को महज एक परिवहन से आगे बढ़ाना है। अपनी ट्रेनों और स्टेशनों के अंदर समारोह और रचनात्मक कार्यक्रमों की अनुमति देकर वह यात्रियों को मेट्रो का लुत्फ लेने का अनूठा तरीका मुहैया करा रहे हैं।

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में प्री-वेडिंग शूट का प्रचलन बढ़ा है। जिसे देखते हुए यूपी मेट्रो ने पेशेवर फोटोशूट के लिए मेट्रो स्टेशन और ट्रेनें भी खोल दिया है। मेट्रो के आकर्षक इंटीरियर और सुंदर शहर के दृश्य यादगार तस्वीरों के लिए एक बेहतरीन पृष्ठभूमि मुहैया कराएंगे।

Editor's Picks