वंदें भारत की चपेट में आकर युवक की मौत, सीमा विवाद में उलझी तीन थानों की पुलिस

meerut - खबर यूपी के मेरठ से जुड़ी है, जहां वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। जिसके बाद मौत किस थाना क्षेत्र में हुई है, इसको लेकर विवाद उत्पन्न हो गया।
हादसा नूरनगर हॉल्ट के पास हुआ। जहां बीती रात को यह हादसा हुआ है। जिसके बाद सबसे पहले लोहियानगर थाना की पुलिस पहुंची। लेकिन जांच के बाद लोहियानगर पुलिस ने घटना स्थल अपने क्षेत्र का नहीं होने की बात कहते हुए लिसाड़ी गेट पुलिस को सूचना दी।
वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर जीआरपी भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद घंटों तक तीनों थानों की पुलिस सीमा विवाद को लेकर आपस में उलझती रही।
मामला अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने लोहियानगर पुलिस को पंचनामा भरने की बात कही। लोहियानगर पुलिस ने शव के पास बीयर की केन, नमकीन और दिलबाग बरामद किया। काफी देर तक शव की पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
थाना प्रभारी योगेश चंद्र का कहना है कि युवक की उम्र करीब 25 वर्ष है। उसके हाथ पर परमीश किंग लिखा हुआ है। फिलहाल शव को मर्चरी में रखवाया गया है। पहचान करने के प्रयास किए जा रहे है।