Uttarakhand news: उत्तराखंड के रुड़की में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है, जिसमें बीजेपी नेता और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने का गंभीर आरोप है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि उमेश कुमार ने फेसबुक लाइव के जरिए चैंपियन को उनके घर आने की चुनौती दी थी, जिसके बाद चैंपियन अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के कार्यालय पहुंचे और फायरिंग की।
सोशल मीडिया जंग से हिंसक घटना तक
शनिवार से ही कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और विधायक उमेश कुमार के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बयानबाजी चल रही थी। चैंपियन ने पहले सोशल मीडिया पर उमेश कुमार के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां और गालियां दी थीं। इसके बाद, उमेश कुमार ने फेसबुक लाइव आकर उन्हें चुनौती दी और कहा कि अगर हिम्मत है तो उनके घर आकर दिखाएं।
रविवार को यह विवाद और उग्र हो गया जब कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने काफिले के साथ उमेश कुमार के कार्यालय पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद उमेश कुमार भी बंदूक लेकर चैंपियन के पीछे दौड़े, लेकिन पुलिस ने समय रहते स्थिति को संभालते हुए उमेश कुमार को रोक लिया।
चैंपियन की गिरफ्तारी
इस हिंसक घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में हिरासत में ले लिया। चैंपियन की गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार से पुलिस भी देहरादून के लिए रवाना हो चुकी है।
विवाद ने अब गंभीर मोड़ ले लिया
रुड़की में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और विधायक उमेश कुमार के बीच चल रहे इस विवाद ने अब गंभीर मोड़ ले लिया है। सोशल मीडिया पर शुरू हुई यह जंग अब हिंसक रूप ले चुकी है, जिसके परिणामस्वरूप चैंपियन को हिरासत में लिया गया है। यह मामला उत्तराखंड की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर सकता है, और दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच तनाव बढ़ने की आशंका भी बनी हुई है।