Bihar News: छत से गिरकर 15 साल की बच्ची की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News: आरा में छत से गिरने से नाबालिग बच्ची की मौत हो गई है। बच्ची की मौत से परिजनों में हड़कंप मच गया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मौत
छत से गिरकर मौत- फोटो : reporter

Bihar News:  आरा जिले के तरारी थाना क्षेत्र के अमरुआ गांव में शनिवार को छत से गिरकर 15 वर्षीया किशोरी की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार मृतका तरारी थाना क्षेत्र के अमरुआ गांव निवासी धनेश राजवंशी की 15 वर्षीया पुत्री पिंकी कुमारी है। वह छठवीं कक्षा की छात्रा थी। 

छत से गिरकर मौत 

बताया जा रहा है कि सुबह वह छत पर घूमने के लिए गई थी। रेलिंग नहीं होने के कारण वह असंतुलित होकर छत से नीचे गिर गई। काफी देर बाद लोगों की नजर उसे पर पड़ी, तब तक उसकी मौत हो गई थी। मृतका के पिता खेती-गृहस्ती करते हैं। उसके परिवार में मां चिंता देवी, तीन भाई अक्षय, नीतीश एवं चिंटू है। घटना के बाद मृतक के घर में रोना-धोना मच गया। परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।


आरा से आशीष की रिपोर्ट