ARRAH -आरा में तनिष्क शोरुम में करोड़ों रुपए के गहनों की लूट के मामले में पुलिस ने एक और लुटेरे को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद इस लूटकांड में पकड़े गए लुटरों की संख्या तीन हो गई है। हालांकि पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार तीसरे लुटेरे के बारे में कुछ भी नहीं बताया है। हालांकि, पुलिस ने ये जरूर कहा है कि संदिग्ध के पास से कुछ महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं, जिससे बाकी तीन अन्य लुटेरों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है।
बता दें कि बीते 10 मार्च को आरा के टाउन थाना क्षेत्र स्थित शीश महल चौक स्थित तनिष्क शोरुम से करोड़ों की लूट हुई थी। जिसको लेकर देश भर में चर्चा हुई। शुरूआत में 25 करोड़ की लूट की बात कही जा रही थी। लेकिन बाद में पुलिस ने पुष्टि की लुटेरे 10 करोड़ के गहने अपने साथ लेकर गए हैं।
पुलिस ने बताया कि इस घटना को 6 अपराधियों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने वारदात वाले दिन ही दो आरोपियों को पकड़ा था। बाकी चार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भोजपुर पुलिस और पटना STF की टीम लगातार जुटी थी। इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस ने एक और संदिग्ध को वैशाली जिले से गिरफ्तार किया है।
सीसीटीवी में शोरूम से भागते दिखे लुटेरे
वहीं, वारदात का CCTV फुटेज भी सामने आया है। जिसमें अपराधी झोले में जेवरात लेकर भागते दिख रहे हैं। इसमें एक अपराधी के हाथ में राइफल भी दिख रही है, जो उन्होंने शोरूम के गार्ड से छीनी थी।
फुटेज में दिख रहा है कि अपराधी काले रंग के झोले में ज्वेलरी रखकर शोरूम से निकलते हैं और पल्सर बाइक पर बैठकर गोला की ओर फरार हो जाते हैं। वीडियो में ये भी दिख रहा है कि अपराधियों के जाने के दौरान कोई उनके पीछे नहीं आता है, न ही बाहर आकर तत्काल शोर मचाता है।