Bihar School Closed: बिहार के इस जिले में 12 जनवरी तक बंद हुए सभी स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश, नहीं मानें तो होगी कार्रवाई
Bihar School Closed: बिहार के बांका में 12 जनवरी तक कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। डीएम ने बढ़ते ठंड को देखते हुए यह फैसला लिया है। साथ ही आदेश दिया है कि यदि नहीं मानें तो कार्रवाई होगी।
Bihar School Closed: बिहार में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का दौर जारी है। ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा रहे हैं। डीएम ने सख्त आदेश जारी कर कक्षा 8 तक की सभी स्कूलों को बंद कर दिया है। साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी कहा है कि यदि कोई आदेश का पालन नहीं करेगा तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम का आदेश 9 जनवरी से प्रभावी होगा जो 12 जनवरी तक लागू रहेगा।
ठंड का कहर
दरअसल, लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए बांका जिला प्रशासन ने भी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने गुरुवार को आदेश पत्र जारी कर कहा कि जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 12 जनवरी 2026 तक प्रतिबंध रहेगा।
9 जनवरी से 12 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
डीएम के आदेश के अनुसार, यह व्यवस्था 9 जनवरी 2026 से लागू होगी और 12 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी। वहीं, कक्षा 8 से ऊपर की पढ़ाई सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे के बीच संचालित की जाएगी। अपने आदेश में जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने स्पष्ट किया है कि मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बांका जिले में अत्यधिक ठंड, खासकर सुबह और शाम के समय कम तापमान और घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है।
इस कारण लिया गया निर्णय
ऐसे हालात में छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इसी को ध्यान में रखते हुए एहतियातन यह निर्णय लिया गया है। प्रशासन के इस फैसले से ठंड के प्रकोप के बीच छोटे बच्चों को राहत मिलने की उम्मीद है।