Train Accident : पटना बक्सर रेलखंड पर ट्रेन से गिरकर युवती की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Train Accident : पटना बक्सर रेलखंड के कारीसाथ स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर एक युवती की मौत हो गयी. घटना के बाद मृतिका के परिजनों में कोहराम मच गया है....पढ़िए आगे

Train Accident : पटना बक्सर रेलखंड पर ट्रेन से गिरकर युवती क
ट्रेन से गिरी युवती- फोटो : ASHISH

ARA :: भोजपुर जिले के पटना बक्सर रेलखंड के कारीसाथ स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रंजू कुमारी पिता बुन्देल मुसहर धनगाई थाना धनगाई जिला भोजपुर के रूप में की गई है। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवती अपने घर से ट्रेन पर सवार होकर अपने रिश्तेदारी में जा रही थी। तभी ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई।

बाद में जब वह अपने रिश्तेदार के घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू किया। इसके बाद बिहिया रेल थाना में पहुंचने पर युवती के शव की पहचान की। इसके बाद बिहिया थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर सदर अस्पताल पहुंची। वहीं घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए मृतक युवती के पिता ने बताया कि वह घर से अपने रिश्तेदारी में जाने के लिए कहकर निकली थी। लेकिन जब वहां नहीं पहुंची। इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू किया। तब जाकर उसके मृत्यु होने की सूचना रेल थाना के द्वारा मिली।

 घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

आरा से आशीष की रिपोर्ट