LATEST NEWS

Bihar News : आरा जंक्शन का नाम बदलने की मांग का ABVP ने किया विरोध, सांसद सुदामा प्रसाद का किया पुतला दहन, जमकर की नारेबाजी

Bihar News : आरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुदामा प्रसाद ने सदन में आरा जंक्शन का नाम बदलने की मांग की. जिसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने सांसद का पुतला दहन किया....पढ़िए आगे

सांसद का विरोध
सांसद का पुतला दहन - फोटो : ashish

ARA : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आरा नगर इकाई द्वारा आरा के सांसद सुदामा प्रसाद का पुतला दहन किया गया। आरा के सांसद सुदामा प्रसाद ने लोकसभा में आरा जंक्शन का नाम बदल कर कॉ. राम नरेश राम करने अनुशंसा की थी। जिसके विरोध में यह पुतला दहन किया गया है। विद्यार्थी परिषद आरा इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा सैकड़ो की संख्या में त्रिभुआनी कोठी मोड़ के पास सांसद सुदामा प्रसाद के खिलाफ नारे के साथ उनका पुतला दहन किया गया। 

इस दौरान परिषद के प्रदेश मंत्री सुमित सिंह उर्फ छोटू सिंह ने बताया कि आरा का इतिहास माँ आर्यन देवी, बाबू वीर सिंह सिंह, महान गणितज्ञ वशिष्ठनारायण सिंह आदि महान महापुरुषों देवी-देवताओं से है। इसका नाम बदलने का अधिकार किसी सासंद को आरा की जनता नहीं देगी। आरा के इतिहास के साथ खेलने का मतलब यहाँ के लोगों के भावनाओं एवं सांस्कृतिक विरासत के साथ खेलना होगा। यहां की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि यदि इस मांग को सांसद वापस नहीं लेंगे तो, विद्यार्थी परिषद सभी युवाओं के साथ मिलकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगी और सड़क से सदन तक उनका भरपूर विरोध करेगी। 

वहीं नेता चंदन तिवारी ने कहा कि इस तरह की मांग सांसद द्वारा करना निंदनीय है, आरा का अपना पौराणिक इतिहास रहा है। लगता है कि यहां के सांसद सुदामा प्रसाद अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। यहां के लोगों के भावनाओं के साथ किया गया खिलवाड़ उनको आगमी चुनावों में महंगा पड़ सकता है। वहीं इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व जिला संयोजक अनूप सिंह ने किया। जिसमें विभाग संयोजक ऋतुराज चौधरी, सह मंत्री राहुल कुमार, आदर्श सिंह, राजन कुमार, सुधांशु कुमार, हैप्पी, रोहित नरेश, विक्रांत, विष्णु, निशांत, राहुल कुमार, चंदन सिंह, शशि रंजन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आरा से आशीष की रिपोर्ट

Editor's Picks