Bihar Road Accident: सुबह सुबह अनियंत्रित वाहन ने युवक को रौंदा, अस्पताल जाने के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Bihar Road Accident: घर से शौच के लिए निकला एक युवक तेज़ रफ्तार की चपेट में आकर जिंदगी की जंग हार गया।
ARA : भोजपुर जिले के बबुरा थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव से रविवार की सुबह एक दर्दनाक खबर सामने आई। रोज़ की तरह घर से शौच के लिए निकला एक 30 वर्षीय युवक चंदन कुमार, पिता जुनराबी राय तेज़ रफ्तार की चपेट में आकर जिंदगी की जंग हार गया।
अज्ञात वाहन ने इतनी तेज़ टक्कर मारी कि वह सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजन और ग्रामीण उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन चंदन ने रास्ते में ही अंतिम साँस ले ली।
चंदन खेती-किसानी करता था और परिवार की सबसे बड़ी उम्मीद था। अचानक हुई मौत ने पूरा परिवार तोड़ दिया। घर में चीखें, आंखों में आँसू और गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया। सभी यही कहते दिखे कि कल तक खेत में काम कर रहा था… किसे पता था सुबह उठकर लौटेगा नहीं।
घटना की सूचना मिलते ही बबुरा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी। परिजनों ने शव को आरा सदर अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान और चालक की तलाश में जुटी है, ताकि इस दर्दनाक हादसे को अंजाम देने वाले पर कार्रवाई हो सके।
रिपोर्ट-आशीष कुमार