Arrah Liquor Caught Truck: ट्रक के केबिन में मिला गुप्त तहखाना, छुपा रखी थी हजारों लीटर विदेश शराब, पुलिस ने किया जब्त

Arrah Liquor Caught Truck: आरा जिले में मद्य निषेध विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो ट्रकों से करीब 1,097 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त की। दो मामलों में एक चालक गिरफ्तार हुआ जबकि दूसरा फरार है।

Arrah Liquor Caught Truck
Arrah Liquor Caught Truck- फोटो : social media

Arrah Liquor Caught Truck: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी अवैध शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। लेकिन भोजपुर जिले में मद्य निषेध विभाग की सक्रियता ने तस्करों की कमर तोड़ दी है। सहायक आयुक्त रजनीश कुमार को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश से भोजपुर लाए जा रहे अवैध शराब के जखीरे को पकड़ा गया। जांच अभियान के लिए निरीक्षक राहुल कुमार दुबे के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। इस टीम ने आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनपुर ओवरब्रिज के पास बक्सर-पटना फोरलेन पर वाहनों की गहन जांच शुरू की।

ट्रक से 795 लीटर शराब जब्त

जांच के दौरान एक 12 चक्का ट्रक (BR 05 GA-7284) को रोका गया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद जब वाहन की बारीकी से तलाशी ली गई, तो ड्राइवर के केबिन में बने गुप्त तहखाने से 795 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। यह एक सुनियोजित तस्करी का प्रयास था, जिसमें ट्रक का प्रयोग कर शराब को बिहार में प्रवेश कराने की योजना बनाई गई थी।

गिरफ्तार चालक की पहचान पप्पू सहनी, निवासी डेरवा मठिया, थाना केसरिया, जिला पूर्वी चंपारण के रूप में हुई है। उसे मौके से ही हिरासत में ले लिया गया।

Nsmch

दूसरे ट्रक से मिली 302 लीटर शराब, चालक फरार

इसी क्रम में एक और छापेमारी बिहिया थाना क्षेत्र के तेघरा मोड़ पर की गई। वहां आयशर प्रो 1055 मिनी ट्रक (BR 01 GE-5138) को रोका गया। ट्रक की तलाशी लेने पर डाले में छिपाकर रखी गई 302 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई।हालांकि इस बार वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

जब्त शराब का बाजार मूल्य और कानूनी प्रक्रिया

मद्य निषेध विभाग के अनुसार, दोनों ट्रकों से जब्त 1,097 लीटर शराब की बाजार कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है। इस बड़ी बरामदगी से यह स्पष्ट होता है कि शराब तस्करी एक संगठित और व्यापक नेटवर्क का हिस्सा है।गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद अन्य सहयोगियों की जानकारी जुटाई जा रही है। मामला मद्य निषेध अधिनियम के तहत दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।