Bihar News: बिहार का ये रेलवे स्टेशन बना रील्स का स्पॉट, सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए युवक-युवती बना रहे हैं वीडियो
Bihar News: सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का फितूर इस कदर सवार है कि घर के साथ साथ अब लोग सार्वजनिक स्थानों पर भी रील्स बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आरा से सामने आया है....

Bihar News: सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और रील्स के प्रति लोगों की दीवानगी ने आरा रेलवे जंक्शन को भी अपने चपेट में ले लिया है। आरा रेलवे जंक्शन इन दोनों इंस्टाग्राम फेसबुक पर शॉर्ट वीडियो बनाने का नया अड्डा बन गया है। रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले युवा युवती और महिलाओं में सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने की होड़ इस कदर हावी हो गई है कि यह लोग रेलवे स्टेशन को ही शूटिंग स्पॉट में तब्दील करने लगे हैं और हर दिन रेलवे स्टेशन परिसर प्लेटफार्म और ट्रेनों के भीतर युवक-युवती रिल्स बनाते नजर आ रहे हैं।
रेलवे स्टेशन बना रील्स का अड्डा
इसको लेकर अब एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको देखकर आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं रिल्स बनाने का क्रेज कितना युवाओं में है। यह मामला आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर लगे हुए लिफ्ट से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं इस तस्वीर में एक युवक चलती हुई साइकिल पर लिफ्ट में प्रवेश करता है और दूसरा युवक उसका रिल्स बना रहा है। वहीं एक दूसरा यात्री बैग लेकर लिफ्ट के पास आता है तो रिल्स बनाने वाले एक युवक लिफ्ट का इस्तेमाल साइकिल के लिए करता है।
साइकिल से लिफ्ट में गया शख्स
वहीं दूसरा यात्री मजबूर होकर सीढ़ी से जाता है। बताते चले कि रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की गतिविधियां नियमों के विरुद्ध है लेकिन हैरत की बात यह है कि अभी तक जीआरपी की ओर से इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया गया है। जिसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं इस संदर्भ में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक जगहों पर फोटो और वीडियो शूट करने की अनुमति नहीं है।
होगी कार्रवाई
ड्यूटी के दौरान उन लोगों के द्वारा इस तरह के हरकत करने वाले युवक युवतियों को समझा बूझकर डांट फटकार के बाद वे लोग उनको हिदायत देकर वहां से हटा देते हैं। वहीं अगर इस तरह का कोई भी मामला अगर सामने आता है तो उसे पर चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
आरा से आशीष की रिपोर्ट