Arrah Road Accident: सड़क हादसे में युवक की मौत, भाई के छेका से लौटते वक्त बालू लदे ट्रैक्टर ने मारी टक्कर

Arrah Road Accident: भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र में बालू लदे ट्रैक्टर से टक्कर में युवक लवकुश कुमार की मौत हो गई। हादसे के समय वह छोटे भाई के छेका से लौट रहे थे।

bihar road accident
सड़क हादसे में युवक की मौत- फोटो : news4nation

Road Accident: भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दयाल छपरा गांव के समीप रोड एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई। मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के दयाल छपरा गांव निवासी सरोज राम का 28 वर्षीय पुत्र लवकुश कुमार है। घटना को लेकर मृतक के छोटे आकाश कुमार ने बताया कि लवकुश कुमार के छोटे भाई का छेका होने था।

लवकुश छोटे भाई का छेका लेकर रोहतास जिला के कैथी गांव गया था। मंगलवार की सुबह जब वह बाइक से वापस बाइक से गांव लौट रहा था। उसी दौरान दयाल छपरा गांव के समीप बालू लदे ट्रैक्टर ने उसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।

आरा से शुभम सिन्हा की रिपोर्ट