Bihar News: भोजपुर में ASI की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम नहीं कराने पर उठे सवाल
बिहार के भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र में एक रहस्यमयी घटना सामने आई है। दरभंगा में पदस्थापित ASI रामदेव सिंह की गांव में छुट्टी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ी और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। बिना पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार से स

भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में रविवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। दरभंगा में पदस्थापित सहायक उपनिरीक्षक (ASI) रामदेव सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। वह छुट्टी पर गांव आए थे, लेकिन अचानक उनकी हालत इतनी गंभीर हो गई कि परिवार वाले उन्हें आनन-फानन में आरा सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अचानक बिगड़ी तबीयत, दस्त की शिकायत के बाद हुई मौत
परिजनों के अनुसार, रामदेव सिंह को अचानक दस्त की समस्या हुई, जिसके कुछ ही देर बाद उनकी हालत गंभीर हो गई। हालांकि, उनकी मृत्यु की असली वजह को लेकर अब संदेह जताया जा रहा है। खासकर बिना पोस्टमार्टम कराए ही परिवार द्वारा शव को गांव ले जाने के फैसले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
रामदेव सिंह अपने पीछे पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां छोड़ गए हैं। बड़ा बेटा रवि सिंह सेना में जम्मू में तैनात है, जबकि छोटा बेटा आनंद सिंह गोवा में एक निजी कंपनी में कार्यरत है। पिता की अचानक मौत की खबर सुनकर पूरा परिवार सदमे में आ गया है, घर में मातम पसरा हुआ है।
पोस्टमार्टम नहीं कराने से बढ़ा संदेह, पुलिस जांच के इंतजार में लोग
गांव में चर्चा है कि बिना किसी मेडिकल जांच के ही शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाना कहीं न कहीं इस मौत के पीछे किसी गहरी साजिश का संकेत दे सकता है। अब सवाल यह उठता है कि पुलिस इस मामले की जांच करेगी या नहीं? स्थानीय प्रशासन की चुप्पी और परिवार के फैसले ने इस मौत को और भी रहस्यमय बना दिया है।