Bhojpur dowry murder: भोजपुर में दहेज के दरिंदों ने कर दिया कांड! बुलेट मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की गला दबाकर उतारा मौत के घाट

Bhojpur dowry murder: भोजपुर जिले में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता अंजली कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद मायके वालों की पिटाई भी की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

Bhojpur dowry murder
बिहार दहेज प्रथा अपराध- फोटो : news4nation

Bhojpur dowry murder: भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोर्चा टोला गांव में बुलेट की मांग को लेकर ससुराल वालों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। बताया जा रहा है कि भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के राम डीहरा गांव की रहने वाली सुभाष यादव की पुत्री अंजली कुमारी की शादी मोर्चा टोला गांव निवासी राहुल यादव के साथ मई 2022 में हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाली लगातार उसकी बुलेट मोटरसाइकिल की मांग दहेज में कर रहे थे, जबकि परिजन देने में असमर्थ थे। इसके बाद ससुराल वालों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।

मायके वाले लोगों की ससुराल वालों ने घर पहुंचने पर जमकर पिटाई कर दी, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मित्रता के मामा स प्रमोद सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी भगनी की शादी दान दहेज देकर 2022 मई के महीने में की थी। ससुराल वाले लगातार बुलेट मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे, जिसके बाद आज उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई।

पुलिस ने शुरू कर दी मामले की जांच

घटना की सूचना फोन के माध्यम से उन लोगों को मिली और जब वह लोग उन लोगों के गांव पहुंचे तो उनकी जमकर पिटाई भी कर दी गई। घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।  घटना के बाद ससुराल वाले फरार बताए जा रहे हैं। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है एवं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

भोजपुर आरा सेआशिष की रिपोर्ट