Love Affair Suicide: भोजपुर में प्रेमी युगल ने गंगा नदी में कूदकर दे दी जान! दो बहनों के इकलौते भाई ने प्रेमिका के साथ मिलकर उठा लिया बड़ा कदम, परिजनों को रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Love Affair Suicide: भोजपुर जिले के बड़हरा के केशोपुर गंगा घाट पर सिकरहटा निवासी बिजेंद्र कुमार शर्मा और ओडिशा की सरिता कुमारी ने आत्महत्या कर ली। जानिए पूरा घटनाक्रम, जांच की स्थिति और सामाजिक सवाल जो इससे उठते हैं।

Love Affair Suicide
गंगा घाट पर प्रेमी युगल ने दी जान- फोटो : SOCIAL MEDIA

Love Affair Suicide:  सिकरहटा थाना क्षेत्र के बसौरी गांव के निवासी 31 वर्षीय युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या कर लिया। मृतक बिजेंद्र कुमार स्वर्गीय सूरज शर्मा के पुत्र है। शुक्रवार को दिन में एक बजे के आसपास बिजेंद्र कुमार शर्मा ने अपनी प्रेमिका के साथ बड़हरा प्रखंड के केशोपुर गंगा घाट पर पहुंचे। गंगा घाट पर बिजेंद्र कुमार ने अपनी बुलेट बाइक,हेलमेट, पर्स ,मोबाइल और प्रेमिका का सैंडिल गंगा किनारे छोड़ दिया। 

गंगा घाट के किनारे छोड़े कई चीजें

दोनों प्रेमी युगल ने गंगा में छलांग लगा दिया।दोनों की मौत हो गई। गंगा घाट पर बाइक,हेलमेट , पर्श ,मोबाइल और चप्पल को लवारिश हालत में देख पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया।सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंची। डूबने की आशंका लगाते हुए पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना दिया।सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टिम ने केशोपुर गंगा घाट पर पहुंच नदी में शव खोजना शुरू किया। 

युवक-युवती के मिले लाश

शव खोजने के क्रम में एसडीआरएफ ने पहले एक युवक के शव को पानी से बाहर निकाला।उसके आधे घंटे के बाद युवती के शव को पानी से बाहर निकाल दिया। दोनों शव को चार बजे के आसपास पानी से बाहर निकाल लिया गया। मृतका सरिता कुमारी है।वह उड़ीसा राज्य के गंजब जिला के पतरा पल्ली बैंक कटरा की रहने वाली है। पुलिस ने दोनो शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।जहां दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया गया। 

एकलौता पुत्र था बिजेंद्र कुमार शर्मा

मृतक बिजेंद्र कुमार शर्मा एकलौता पुत्र था दो बहन है। पिता सूरज शर्मा आर्मी से रिटायर्ड थे।एक साल पहले सूरज शर्मा की मौत हो गई थी। बिजेंद्र कुमार शर्मा अपने मां और दो बहन के साथ पीरो में अपने मकान में रहते थे और अपना ऑनलाइन का दुकान चलाते थे।  जिस बुलेट बाइक से बिजेंद्र कुमार शर्मा केशोपुर गंगा घाट पर पहुंचा था। उस बाइक का नंबर WB 34 BV/1253 है और वह एयर फोर्स स्टेशन कालीकुंडा खड़गपुर पश्चिमी पश्चिमी मेदिनीपुर वेस्टबंगाल से रजिस्टर्ड है।मृतक बिजेंद्र कुमार शर्मा 6 अप्रैल 2021 को बाइक श्री साईं ऑटोमोबाइल आवासगढ़ मेदनी पुर से खरीदा था। 

बड़हरा थाना के थानाध्यक्ष शैलेश्वर कुमार ने दी जानकारी

बड़हरा थाना के थानाध्यक्ष शैलेश्वर कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के केशोपुर गंगा नदी में कूदकर एक युवक और एक युवती ने आत्महत्या कर लिया है। दोनों शव को पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।दोनों शव की पहचान कर लिया गया है।युवक भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के बसौरी गांव के निवासी बिजेंद्र कुमार शर्मा और युवती उड़ीसा के सरिता कुमारी है। दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दिया गया है।

News4nation की रिपोर्ट