Bihar News : भोजपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा, चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, चोरी की 5 बाइक किया बरामद

Bihar News : भोजपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा,

ARA : भोजपुर जिले में बाइक चोरी से परेशान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में चोरी किए गए पांच मोटरसाइकिल के साथ चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर के पुलिस अधीक्षक राज को गुप्त सूचना मिली थी की संदेश थाना इलाके में एक बाइक चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है और लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। 

इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बनाई गई पुलिस की विशेष डीआईयू टीम एवं संदेश थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के अखा गांव से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ सनी कुमार नाम के चोर को गिरफ्तार किया। वही उसकी निशानदेही पर चोरी किया हुआ कार और मोटरसाइकिल जो की विभिन्न थाना क्षेत्र से चुराई गई थी। उसको बरामद कर लिया गया एवं इस कांड में शामिल तीन और अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से बाइक मास्टर की भी बरामद किया है। जिसका उपयोग वे लोग बाइक के लॉक को खोलने के रूप में करते थे। 

अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी भोजपुर के सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने दी। गिरफ्तार आरोपियों में सनी कुमार पिता सुभाष राम ग्राम अहपुरा थाना संदेश, मिथुन कुमार पिता मिथलेश यादव ग्राम अहपुरा थाना संदेश, मंटू कुमार पिता हरेराम यादव ग्राम कमल टोला थाना नारायणपुर एवं सुकेश कुमार पिता शशि भूषण सिंह ग्राम बरुही थाना सहार जिला भोजपुर शामिल है। इनकी गिरफ्तारी के बाद भोजपुर पुलिस ने राहत की सांस ली है। 

Nsmch

आरा से आशीष की रिपोर्ट