Bihar Triple Murder: भोजपुर में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इतनों को उठाया, बारात लगाने के दौरान हुई थी गोलीबारी
Bihar Triple Murder: भोजपुर के लहरपा तिहरे हत्याकांड में शामिल तीन अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बारात लगाने के दौरान दुल्हे के वाहन में गाड़ी सटने को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुआ था....

Bihar Triple Murder: भोजपुर जिले के गढ़हनी थाना क्षेत्र के लहरपा गांव में शादी समारोह के दौरान हुए फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई थी एवं चार लोग अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। घटना को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था। इस मामले में अब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। भोजपुर पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक भोजपुर ने बताया कि 20 अप्रैल को लहरपा गांव में एक शादी समारोह में हुई। गोलीबारी मामले में तीन लोगों की मौत के बाद इस घटना में शामिल तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं एक अन्य अभीयुक्त की गिरफ्तारी पहले की जा चुकी है। कुल मिलाकर इस हत्याकांड में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है एवं बाकी घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रमेश सिंह पिता श्याम जी सिंह ग्राम लहरपा थाना गढ़हनी, धनेश कुमार सिंह पिता रमेश सिंह लहरपा, नवनीत कुमार सिंह पिता स्वर्गीय अजीत सिंह लहरपा एवं विजय बहादुर सिंह उर्फ बीबी सिंह पिता स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह लहरपा थाना गढ़हनी के रूप में की गई है। इस कांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वही इन अभियुक्त को जल्द से जल्द पुलिस सजा दिलाने का प्रयास करेगी। इस घटना को लेकर पूरे गांव में मातम का माहौल कायम है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
आरा से आशीष की रिपोर्ट