Bihar Crime - सदर अस्पताल में जदयू नेता की गुंडागर्दी! ड्यूटी पर मौजूद गार्ड को बेरहमी से पिटा, रायफल भी छिनने की कोशिश

Bihar Crime - सदर अस्पताल में जदयू नेता की गुंडागर्दी देखने को मिली है। यहां जदयू नेता ने अपने लोगों के साथ यहां के गार्ड के साथ मारपीट की और उनका रायफल छिनन की कोशिश की।

Bihar Crime - सदर अस्पताल में जदयू नेता की गुंडागर्दी! ड्यूट

Arrah - आरा सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में शनिवार को डाक्टर के चैंबर में जाने से मना करने पर हॉस्पिटल के एक गार्ड जेडीयू के नेता एवं साथ में आए लोगों ने बेहरमी से पिटाई कर दी गई। इस दौरान उक्त लोगों के द्वारा गनमैंन का सर्विस रायफल छिनने की कोशिश की गई। इस दौरान अन्य गार्ड एवं कर्मचारियों के मदद से मामले को शांत कराया गया, मारपीट की घटना में गार्ड सह पूर्व सैनिक राजाराम सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में कराया गया। 

वही जख्मी गार्ड ने मारपीट का आरोप जेडीयू नेता प्रिंस सिंह बजरंगी, रूद्र प्रताप सिंह नायक एक पूर्व सैनिक सहित कुछ अन्य लोगों पर लगाया गया है। वही मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि पीड़ित गार्ड अपने ड्यूटी के दौरान डॉक्टर चैम्बर के बाहर ड्यूटी कर रहे है। इसी बीच जेडीयू नेता समेत अन्य लोग आते है। इसके बाद गार्ड को चेंबर से बाहर निकलते ही जेडीयू नेता के द्वारा मारपीट शुरू कर दी जाती है। इस दौरान नेता के साथ आए लोगों के द्वारा रायफल छिनने की कोशिश की जाती है,जबकि नेता कमर से पिस्टल निकलते ही रख लेता है। प्रिंस सिंह बजरंगी को जेडीयू ने डुमरांव विधानसभा का प्रभारी बनाया है।

इस मामले में चांदी थाना क्षेत्र के जोगटा गांव निवासी जख्मी गार्ड राजा राम सिंह के बयान पर नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। सीसीटीवी कैमरे में भी कैद के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आई है। 

Nsmch

दरअसल मामला यह है कि शहर के नयू बहिरो में रहने वाले सहार थाना क्षेत्र के खडांव गांव निवासी पूर्व फौजी रूद्र प्रताप सिंह किसी काम से शनिवार को आरा के खनन कार्यालय गये थे। वहां किसी बात को कुछ नामजद लोगों द्वारा उनके साथ मारपीट की गयी। उसमें वह जख्मी हो गए थे। उसका इलाज कराने वह सदर अस्पताल गये थे। वहां सदर अस्पताल के गार्ड से उनकी बहस हो गई। उसके बाद गार्ड के साथ मारपीट की गयी। 

गार्ड की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि एक प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी में गार्ड हैं। उनकी प्रतिनियुक्ति सदर अस्पताल में हैं। शनिवार सुबह सुबह छह बजे से दो बजे तक उनकी ड्यूटी इमरजेंसी वार्ड में लगी थी। उसी दौरान इमरजेंसी वार्ड की सात नंबर के डाक्टर के कक्ष में एक साथ आठ-दस लोग घुसने लगे। उन्होंने मना किया, तो उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की गयी। उनका हथियार छीनने का प्रयास किया गया और धमकी दी गयी। 

इधर, खनन कार्यालय में मारपीट को लेकर पूर्व सैनिक रूद्र प्रताप सिंह की ओर से भी प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। उसमें अभिषेक, कुणाल और रवि सहित अन्य लोगों को आरोपित किया गया है। मारपीट के साथ सोने की चेन छीनने का भी आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस दोनों मामलों की छानबीन कर रही है।

रिपोर्ट आशीष कुमार 


Editor's Picks