Bihar Election 2025: महागठबंधन के CM चेहरे पर सस्पेंस, आरा की रैली में तेजस्वी ने खुद को किया उम्मीदवार घोषित, कह दी इतनी बड़ी बात
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन के CM चेहरे पर सस्पेंस। आरा की रैली में तेजस्वी यादव ने खुद को सीएम उम्मीदवार घोषित किया, अखिलेश यादव ने किया समर्थन, बीजेपी ने कसा तंज।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक हैं, लेकिन महागठबंधन में अब तक मुख्यमंत्री उम्मीदवार का चेहरा तय नहीं हो सका है। राहुल गांधी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। इसी बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने आरा में आयोजित 'वोटर अधिकार यात्रा' के मंच से खुद को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पेश कर दिया। तेजस्वी ने जनता से सीधा सवाल किया कि क्या आपको डुप्लीकेट सीएम चाहिए या ओरिजिनल?उनकी इस घोषणा के बाद महागठबंधन में नए समीकरण बनने लगे हैं।
आरा की रैली में तेजस्वी का ऐलान
वोटर अधिकार यात्रा के 14वें दिन आरा पहुंची रैली में तेजस्वी यादव ने खुद को महागठबंधन का सीएम चेहरा घोषित किया। उन्होंने NDA सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि "यह सरकार सिर्फ नकलची है, इनके पास बिहार के विकास का कोई रोडमैप नहीं है।तेजस्वी के इस बयान ने महागठबंधन की राजनीति में हलचल पैदा कर दी। खासकर तब जब राहुल गांधी मंच पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने इस सवाल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।रैली में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और यह साफ हुआ कि राजद अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को तेजस्वी को सीएम चेहरा मानने के लिए तैयार कर रही है।
राहुल गांधी की यात्रा और बीजेपी पर हमला
राहुल गांधी ने आरा में अपने संबोधन में भाजपा पर चुनाव चोरी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र, हरियाणा और लोकसभा चुनाव में चुनाव चोरी किए। लेकिन हम बिहार का चुनाव इन्हें चोरी नहीं करने देंगे।राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' रोहतास के सासाराम से शुरू हुई थी और अब आरा पहुंच चुकी है। इस यात्रा का मकसद मतदाताओं को जोड़ना और भाजपा पर सीधा हमला करना है।
अखिलेश यादव का समर्थन और चुनाव आयोग पर सवाल
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी आरा की रैली में मौजूद थे। उन्होंने तेजस्वी यादव के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि बिहार में उनके सत्ता में आने पर बेरोजगारी और पलायन कम होगा।अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए और कहा कि यह आयोग भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहा है। इसे 'जुगाड़ आयोग' बना दिया गया है।उन्होंने साफ शब्दों में तेजस्वी को समर्थन देते हुए कहा कि युवाओं को नौकरी देने और रोजगार सृजन में उनकी नीतियां आगे ले जा सकती हैं।
बीजेपी का तंज मुंगेरीलाल के हसीन सपने
तेजस्वी की घोषणा पर बिहार बीजेपी ने तंज कसा। भाजपा नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि राहुल गांधी ने अब तक तेजस्वी के नाम पर हामी नहीं भरी है।उन्होंने आरोप लगाया कितेजस्वी यादव भ्रष्टाचार के मामलों में आरोपी हैं और उनके नाम पर महागठबंधन सहमत नहीं हो सकता।भाजपा का कहना है कि महागठबंधन में तेजस्वी के नाम पर मतभेद साफ दिखाई दे रहे हैं। वहीं NDA के नेता नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री चेहरा बताते हुए भाजपा ने दावा किया कि "2005 से बिहार को संभाल रहे नीतीश ही NDA के नेतृत्व में चुनाव लड़ाएंगे।"
महागठबंधन के लिए बड़ी चुनौती
महागठबंधन के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही है कि सीएम उम्मीदवार को लेकर एक राय बने।जहां राजद बार-बार तेजस्वी को सीएम चेहरा बताती है, वहीं कांग्रेस और अन्य सहयोगी दल चुप हैं। राहुल गांधी ने मंच साझा करने के बावजूद तेजस्वी के ऐलान पर चुप्पी साध ली, जो संकेत देता है कि अंदरूनी सहमति अभी नहीं बनी है।