ARA - बड़ी खबर भोजपुर जिले से सामने आई है. जहां आरा कलेक्ट्रेट के अमानती घर में सोमवार की देर शाम आग लगी गई। शॉर्ट-सर्किट की आशंका जताई जा रही है। आग की लपटें इतनी तेज थी। धुआं आधा किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही थी। हादसे के बाद SP ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मियों ने सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी। अगलगी के दौरान आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहुंची है।
मौके पर मौजूद स्थानीय नीरज कुमार केशरी ने कहा कि कलेक्ट्रेट का अमानती घर है। इसमें छापेमारी में बरामद सामानों को यहां रखा जाता है। कई वर्ष पुराना है। आग कैसे लगी है इसकी जानकारी नहीं है। हम लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और कलेक्ट्रेट के अधिकारियों को सूचना दी। बताया जा रहा है कि अगलगी में तीन से चार छोटे-छोटे फोटो स्टेट की दुकान भी चपेट में आ गई है। किसी तरह बाल्टी में पानी भरकर पहले हम लोग आग बुझाए। अमानती घर में कई सालों से सामान रखा जा रहा था। घर के अंदर सभी सामान जलकर पूरी तरह राख हो गए।
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि हम लोग 5:30 बजे के आसपास अपनी दुकान बंद करके चले गए थे। इसके बाद हम लोगों को फोन आया कि आपकी दुकान के बगल में अमानती घर में आग लग गई है।