Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में BJP सक्रिय सदस्य सम्मेलन का हुआ आयोजन, आरा विधायक बोले-नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव

Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में BJP सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें चुनाव की तैयारी सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गयी......पढ़िए आगे

Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में B
बीजेपी की बैठक - फोटो : ashish

ARA : भारतीय जनता पार्टी 193 बड़हरा विधानसभा स्तरीय आज शनिवार को सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन बखोरापुर गांव स्थित एक निजी होटल में बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरा विधानसभा के विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह थे। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष दुर्गा राज समेत कई वरिष्ठ नेता के साथ हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे।

कार्यक्रम में सभी विधायक और नेताओं ने दीनदयाल उपाध्याय और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आने वाले विधानसभा के चुनाव में बूथ स्तर पर अपने कार्यकर्ता को एक्टिव करना एवं प्रधानमंत्री के योजनाओं के बारे में जानकारी देना उद्देश्य था। आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रत्येक विधानसभा में सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के पुराने नेता के साथ सक्रिय सदस्य यहां उपस्थित हुए हैं। यह कार्यक्रम पूरे बिहार राज्य में चल रहा है।

कार्यक्रम में सभी नेता, कार्यकर्ता और सदस्यों के अंदर हुल्लास और पार्टी के प्रति स्नेह भाव है उनकी उपस्थिति से ही दिखाई दे रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी भूमिका में और पूरी ताकत के साथ एनडीए के तमाम उम्मीदवारों को जीतने का काम करेगी। इस उद्देश्य से एनडीए के सरकार बने उसी को लेकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ता संदेश लेकर जाएंगे। 2025 का मतलब हमें एक-एक सीट जीतकर 243 से में 225 सीट NDA के झोली में डालना है। हमारा मुख्यमंत्री का चेहरा सिर्फ नीतीश कुमार है।

Nsmch

नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम बिहार में चुनाव लड़ रहे हैं। NDA महागठबंधन की तरह नहीं है, उनका चेहरा कौन होगा और चुनाव के बाद मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा। कोई बोल रहा है ये होंगे तो कोई वो होगा। हमारा एजेंडा पहले से तय है कि नीतीश कुमार हमारे नेता बिहार है और भारत में हमारा नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। बड़हरा विधानसभा के भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी 2047 में विकसित भारत प्रतिज्ञा के साथ अपने आप को लेकर चल रही है। हर क्षेत्र में हमारा यह प्रयास है कि वहां विकास की गति इतनी तीव्र हो कि पूरे विश्व में भारत एक नंबर स्थान पर जाकर खड़ा हो जाए । मैं जीवन भर अपने जनता के बीच में रहा हूं और जिंदगी भर इन्हीं लोगों का सेवा करता रहूंगा।

आरा से आशीष की रिपोर्ट