Bhojpur News: हाथ में हसुआ लेकर अचानक खेत में उतर गए जिलाधिकारी,दौड़कर पहुंचे अन्नदाता

Bhojpur News: हाथ में हसुआ लेकर खेत की कटनी करते अपने किसान को जरूर देखा होगा लेकिन अगर खेत में कटनी करने के लिए कोई जिले का डीएम उतर जाए तो आप क्या कहेंगे ...

Bhojpur District Magistrate
हाथ में हसुआ लेकर अचानक खेत में उतर गए जिला पदाधिकारी- फोटो : Reporter

Bhojpur News: हाथ में हसुआ लेकर खेत की कटनी करते अपने किसान को जरूर देखा होगा लेकिन अगर खेत में कटनी करने के लिए कोई जिले का डीएम उतर जाए तो आप क्या कहेंगे.... जी हां हम बात कर रहे हैं भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया की.... जो कि हाथ में हसुआ लेकर खुद खेतों में कटनी करने के लिए उतर गए। भोजपुर के जिला पदाधिकारी  तनय सुल्तानिया ने फसल कटनी प्रयोग करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत रामपुर सनदियाँ-बभनौली में किसान  भगवान पासवान के खेत में रबी गेहूं फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया।

NIHER

 निरीक्षण के दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मदन नारायण सिंह ने बताया कि जिले की हर ग्राम पंचायत में 5 फसल कटनी प्रयोग किए जाते हैं,जिससे पंचायत स्तर पर फसल की औसत उपज दर का आकलन किया जाता है। इन आंकड़ों का उपयोग राज्य और केंद्र सरकार द्वारा बिहार राज्य फसल सहायता योजना जैसी योजनाओं के लाभ किसानों तक पहुँचाने, सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के सही आकलन और राष्ट्रीय खाद्य नीति एवं आयात-निर्यात संबंधी नीतियों को तैयार करने में किया जाता है। 

Nsmch

इस प्रकार, यह प्रयोग किसानों के लिए लाभकारी योजनाओं का आधार बनता है और कृषि क्षेत्र की मजबूती में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

रिपोर्ट- आशीष कुमार