Fake Sub Inspector Arrested: फर्जी दारोगा चढ़ा उत्पाद विभाग की टीम के हत्थे, वर्दी की धौंस दिखाकर कर रहा था शराब तस्करी, भारी मात्रा शराब बरामद

Fake Sub Inspector Arrested: भोजपुर जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने फर्जी दारोगा को शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया है. वहीँ टीम ने कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है....पढ़िए आगे

Fake Sub Inspector Arrested: फर्जी दारोगा चढ़ा उत्पाद विभाग क
फर्जी दारोगा गिरफ्तार - फोटो : ASHISH

ARA : पुलिस की वर्दी पहनकर शराब की तस्करी कर रहे फर्जी दरोगा को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। भोजपुर जिले के सहायक आयुक्त उत्पाद एवं मद्य निषेध रजनीश को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने बक्सर पटना फोर लेन पर कायम नगर के समीप लग्जरी सफारी कार से विभिन्न ब्रांडों की विदेशी शराब बरामद किया है।

बिहार पुलिस के दरोगा की वर्दी पहनकर तस्कर शराब की तस्करी कर रहा था ताकि किसी को शक नहीं हो। लेकिन वह उत्पाद विभाग के अधिकारियों की नजरों से नहीं बच सका और उसको गिरफ्तार कर लिया गया। जब तक सफारी कार में ट्रॉली बैग एवं बैग में भर भर कर विभिन्न ब्रांड के शराब को बलिया से छपरा ले जाया जा रहा था। तभी उत्पाद विभाग की टीम ने उसको जप्त कर लिया। हालांकि फर्जी दरोगा ने उत्पाद विभाग के अधिकारियों पर धौस जमाने की कोशिश की। लेकिन उसकी चालाकी काम नहीं आ सकी और पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार शराब तस्कर रवि किशन पराशर पिता पशुपतिनाथ जलालपुर छपरा का निवासी बताया जा रहा है और उसने एक महीना पहले बिहार पुलिस के दरोगा की वर्दी सिलवाई थी ताकि किसी को शक नहीं हो। इस उत्पाद विभाग की कार्रवाई में 283 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। 

Nsmch

आरा से आशीष की रिपोर्ट