Bihar News : भोजपुर में करंट की चपेट में आने से किसान की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News : भोजपुर में करंट की चपेट में आने से किसान की हुई

ARA : जिले के गीधा थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर गांव में गुरुवार की शाम विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार मृतक गीधा थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर गांव निवासी बुधन राय के 46 वर्षीय पुत्र श्रीनिवास राय हैं एवं पेशे से किसान थे। 

मृतक के चाचा संतोष कुमार राय ने बताया कि उनका घर बन रहा था और उसमें मिट्टी भरवाने का काम चल रहा था। उसी मिट्टी के मलबे के नीचे बिजली का तार दब गया था। जब वह मोटर चालू करने गए तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया। वह उसी विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

इसके पश्चात परिजन ने इसकी सूचना सदर अस्पताल में कार्यरत पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया। बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व दो बहन में दूसरे स्थान पर थे। उनके परिवार में मां मीरा देवी,पत्नी किरण देवी एवं एक 10 वर्षीया पुत्री अमृता कुमारी है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतक की मां मीरा देवी,पत्नी किरण देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा है।

आरा से आशीष की रिपोर्ट