Bihar News - तरारी अस्पताल का राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने किया उद्घाटन, पहलगाम हिंसा को बताया भारत को कमजोर करने की कोशिश
Bihar News - राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आज तरारी अस्पताल का उद्घाटन किया, इस दौरान तरारी विधायक विशाल प्रशांत भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने पहलगाम हिंसा की निंदा की।

Arrah : आजादी के बाद पहली बार राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड के डिलिया गांव पहुंचे, जहां उन्होंने 100 बेड के बने मूनशांति मेमोरियल हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन किया। तरारी प्रखंड के इलाके में पहली बार राज्यपाल के पहुंचने पर इलाके के लोगों में खुशी का माहौल व्याप्त था और राज्यपाल ने फीता काटकर विधिवत रूप से इस अस्पताल का उद्घाटन किया।
इस दौरान 1857 के महानायक बिर बांकुरा बाबू कुंवर सिंह के विजय उत्सव के मौके पर तरारी पहुंचे राज्यपाल ने उनकी धरती को नमन किया एवं उसके बाद इस अस्पताल के उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा कि इस इलाके के लोगों को बेहतर चिकित्सा मुहैया कराने में इसका बड़ा योगदान रहेगा। इसके लिए उन्होंने अस्पताल के निदेशक एवं अन्य लोगों को धन्यवाद दिया और कहां की इन इलाके के मरीजों को इलाज के लिए काफी दूर जाना पड़ता हैष इसलिए इन इलाके के लोगों के लिए यह अस्पताल मिल का पत्थर साबित होगा।
विधायक विशाल प्रशांत ने किया जनता से वादा
वहीं इस मौके पर राज्यपाल को आयोजन समिति की ओर से जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर उपस्थित तरारी के विधायक विशाल प्रशांत ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि तरारी की धरती पर पहली बार किसी राज्यपाल महोदय का आगमन हुआ है और तरारी के विकास को लेकर के उन्होंने एक नया लकीर खींचने का प्रयास किया है। आने वाले दिनों में खेल के मैदान से लेकर डिग्री कॉलेज और अन्य विकास के जो कार्य हैं तरारी में दिखेंगे। वहीं राज्य सरकार से मिली स्वीकृति के अनुसार 91 सड़कों के निर्माण को लेकर तुरंत ही शिलान्यास का कार्य किया जाएगा।
मीडिया पर मेरे बयानों को गलत तरीके से दिखाया
वही इस मौके पर अस्पताल के उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत के क्रम में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि मीडिया के विश्वसनीयता पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है लेकिन तीन दिन पूर्व हमारे बयान को कुछ मीडिया के लोगों के द्वारा तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया जो की काफी गलत है और उनके बयान को एक सांसद से जोड़कर दिखाया गया जो कतई उचित नहीं है।
इससे मीडिया की विश्वसनीयता पर सवाल जरूर पैदा होता है। क्योंकि खबरों को प्रस्तुत करना मीडिया कर्मियों के हाथ का खेल है खबरों को प्रस्तुत करने की क्षमता मीडिया कर्मियों के अंदर होनी चाहिए सही चीजों को नकारात्मक रूप से दिखाना कतई उचित नहीं है। आप लोकतंत्र के प्रहरी हैं। आपका काम है प्रमुखता से अच्छी खबरों को दिखाना।
पहलगाम आतंकी हमला भारत को कमजोर करने की कोशिश
वहीं पहलगाम में हुए आतंकी हमले को राज्यपाल ने घिनौना कुकरित बताते हुए कहा कि यह आतंकी हमला उतना ही जघन्य अपराध है काम की घटना की उतना ही काम है जघन्य अपराध है मानवता भारत के खिलाफ नहीं अकेले मानवता के खिलाफ अपराधी और यह हम समझ सकते हैं कि इसका कारण क्या है जो वह ताकत है जो भारत को खंडित करना चाहते हैं भारत को कमजोर करना चाहते हैं। वह वह जाति के अपराधी नहीं है मानवता के अपराधी है।
उनको कहेंगे क्या आज स्वर्गीय वीर कुंवर सिंह जी की जयंती का दिन है उनका इतना बड़ा नाम है त्याग और तपस्या के लिए देश की आजादी के लिए और मैं उनकी का जो जन्म उनकी जो जन्म भूमि है जो जिला उनकी जन्म भूमि है वहां मुझे आज आने का अवसर मिला है इसलिए आपसे बहुत अच्छा लगा है बहुत ही अच्छा है इन्होंने आमंत्रित किया मैं आ गया पहले आमंत्रित किया होगा।
रिपोर्ट आशीष कुमार