Bihar News: जमीनी विवाद में खूनी झड़प, 17 बीघा जमीन के लिए भाई ने भाभी के सामने चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप
Bihar News: भोजपुरी में एक भाई ने पीट-पीट कर अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि 16 वर्षों से 17 बीघा जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। वहीं इस विवाद में भाई ने अपने ही भाई की हत्या कर दी।

बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला भोजपुर का है। जहां 17 बीघा जमीन के लिए एक युवक ने अपने ही चचेरे भाई की पीट पीटकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी अनुसार भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत अमेहता गांव में शुक्रवार को जमीन के विवाद को लेकर पाटीदारों ने लाठी–डंडे से मारकर अपने चचेरे भाई की पीट–पीटकर हत्या कर दी।
17 बीघा जमीन के लिए भाई की हत्या
वही आनन फानन में परिजन युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां जख्मी युवक की मौत इलाज के क्रम में हुई है। पाटीदारों ने डंडे से सिर पर हमला किया था। अधिक खून बह जाने के कारण उनकी मौत हुई है। घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने इसकी जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
16 साल से चल रहा था झगड़ा
मृतक अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के अमेहता गांव निवासी रामा स्वामी तिवारी के 42 वर्षीय पुत्र प्रभा शंकर पांडेय है। मृतक गांव पर ही दूध एवं दही बेचने का काम करते थे। इधर मृतक की पत्नी सुघर देवी ने बताया कि उनके पाटीदारों से वर्ष 2009 से ही 17 बिगहा जमीन को लेकर केस चल रहा है। बराबर पाटीदारों के द्वारा प्रताड़ित,बच्चों को मरना,गाली देने का किया जाता रहा है। जब इन लोगों का मेरे पति द्वारा विरोध किया जाता था तभी पाटीदारों के द्वारा मारपीट की जाती थी।
पत्नी के सामने पीट पीटकर हत्या
पत्नी ने बताया कि हर समय जान से मारने की धमकी,उठवा लेने की धमकी दी जाती रही है। जब मेरे पति घर के बाहर खड़े थे तभी पाटीदारों ने गाली–गलौज करते हुए लाठी–डंडे से जानलेवा हमला कर दिए। सिर पर बेहरमी से मारा गया था। सिर पर चोट लगते ही खून से लथपथ जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे। इसके बाद हमलोग गांव के ही एक डॉक्टर के पास लेकर गए। इसके बाद गंभीर हालत में उन्हें पीरो अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया।
जांच में जुटी पुलिस
सुघर देवी ने बताया कि अभी लेकर आरा लेकर आ ही रहे थे। तभी उनकी रास्ते में मौत हो गई। जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव का आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। वहीं अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता ने बताया कि जमीन को लेकर पूर्व में दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुआ था। जिसके बाद दोनों तरफ से आवेदन देकर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई। घटना की सूचना मिली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के छापेमारी करने पुलिस गई थी लेकिन सभी मौके से फरार है। बताया जाता है कि मृतक की तीन बेटी मुस्कान,खुशबू एवं डुग्गू और दो पुत्र आशुतोष व दाऊ जी तिवारी है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।
आरा से आशीष की रिपोर्ट