ARA News : भोजपुर में टला बड़ा हादसा, पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक के इंजन में लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप

ARA News : भोजपुर में टला बड़ा हादसा, पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक

ARA : जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के आरा अरवल मार्ग पर नारायणपुर बाजार के उत्तर किसान पैट्रोल पंप पर बालू लोडेड खड़ा ट्रक इंजन में  आग लग गई। आग धुएं  को देखते ही भगदड़ की स्थिति मच गया। आग लगने की सूचना पाकर पहुंचे स्थानीय थाना व ग्रामीणों के द्वारा बंपर मौजूद अग्निशमन गैस एवं बालू फेक कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। मगर ट्रक के इंजन जलकर राख हो गया। 

ग्रामीण एवं प्रशासनिक व्यवस्था के अग्निशामक वाहन से पानी फेंक कर आज पर काबू पाया गया। इसके बाद पंप पेट्रोल पंप पर क्षती होने से अन्य सामग्री को बचाया गया। ट्रक को जेसीबी के सहारे पंप से खींचकर बाहर निकाला गया है।

सूत्रों के प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणपुर किसान पेट्रोल पंम्प पर बालू लोडेड ट्रक खड़ी थी।  उसके  इंजन के केबिन में अचानक आग के धुआ देख पंम्प कर्मियों द्वारा शोर मचाया गया। तथा देखते-देखते धुआ आग की लपटे  बढ़ गया। जलने से ट्रक का इंजन जलकर राख हो गया।

Nsmch

आरा से आशीष की रिपोर्ट