LATEST NEWS

Lalu Yadav in Ara: अमित शाह के लिए बिहार में जगह नहीं है,लालू यादव का शाह पर पलटवार , भोजपुर में चांदी का मुकुट पहनाकर राजद सुप्रीमो का स्वागत

Lalu Yadav in Ara: राजद के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सोमवार को भोजपुर जिले के चरपोखरी प्रखंड स्थित सेमरांव गांव में पहुंचे, जहां उनका शानदार स्वागत किया गया।

Lalu Yadav
'अमित शाह के लिए बिहार में जगह नहीं है'- फोटो : Reporter

Lalu Yadav in Ara: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सोमवार को भोजपुर जिले के चरपोखरी पहुंचे। जहां लालू प्रसाद यादव का जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने राइस मिल का उद्घाटन किया। इस दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार किया है। 

दरअसल अमित शाह ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा था कि वह इस चुनाव में बिहार में डेरा डालकर रहेंगे। इसी पर पलटवार करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उनका बिहार में कहीं जगह नहीं है। वहीं लालू प्रसाद यादव ने कहा कि राइस मिल का उद्घाटन पर पहुंचने पर खुशी हुई है। वहीं आरा में तनिष्क में लूट की घटना पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पुलिस को इस पर जल्द ही कार्रवाई करनी चाहिए और इस घटना में जितने भी अपराधी शामिल हैं।

उसको जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए। उद्घाटन को लेकर मिल के प्रोपराइटर सोनू राय ने बताया कि उनको खुशी है कि उनके नूतन प्रतिष्ठान का उद्घाटन लालू प्रसाद यादव जी ने किया और आशीर्वाद देने वह यहां पहुंचे हैं। वहीं यह भोजपुर जिले का सबसे बड़ा राइस मिल होगा। जहां की 8 टन प्रति घंटे के हिसाब से चावल का उत्पादन होगा।

रिपोर्ट-आशीष कुमार 

Editor's Picks