Bihar news - महादलित परिवार के युवक की हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मिले मंत्री, राजद समर्थकों पर लगाया हत्या का आरोप
Bihar news - एक खास जाति के लोगों ने महादलित परिवार के युवक की हत्या कर दी। जिसके बाद बिहार सरकार के मंत्री जनक राम में मृतक के परिवार से मुलाकात की और सरकार की तरफ से मुआवजा राशि प्रदान की।

Arrah : भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी में पिछले 18 मई को पूर्व के विवाद को लेकर एक युवक बिरजू कुमार पिता सुदामा की हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, उस घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए आज बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम पहुंचे।
उन्होंने आज पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना के संदर्भ में जानकारी ली और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोषा दिया वही घटना में मृत युवक के परिजनों को सरकार के द्वारा दी जाने वाली अनुग्रह राशि का चेक 4 लाख 12 हजार रुपये मृतक के माता पिता को प्रदान किया।
मृतक के परिवार की सुरक्षा
वही पीड़ित परिवार के द्वारा हत्यारों के द्वारा धमकी देने के मामले को लेकर मंत्री जी के समक्ष रखा वही उन्होंने संबंधित पुलिस पदाधिकारी को पीड़ित परिवार को हर संभव सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया और हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही।
एक खास जाति पर साधा निशाना
वही उन्होंने अंबेडकर कॉलोनी में रह रहे लोगो से बच्चों को शिक्षा दिलाने की बात कही ताकि वे आगे अपना भविष्य सवार सकें। वहीं महादलित युवक की हत्या में शामिल अपराधियो के संबंध महागठबंधन के नेताओ से होने के सवाल पर मंत्री ने तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि आरा में भी हुए दो महादलित युवक की हत्या में एक ही जाति विशेष के लोगों का नाम आया है जो कि महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव के लोग हैं।
एक हत्या करी प्रखंड के कोली गांव में हुई है वहीं दूसरी हत्या नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी में घटित हुई है और इन दोनों ही मामलों में जो हत्यारे हैं वह उनके समर्थक हैं पार्टी के लोग हैं। वहीं दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री बनने का सपना तेजस्वी यादव देख रहे हैं और उनके द्वारा संरक्षित अपराधियों के द्वारा लगातार हत्याएं की जा रही है। जिले में घटित दोनों हत्याओं में उनके पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हैं। इसका उनको जवाब देना होगा।
वहीं पीड़ित परिवार को 412500 की अनुग्रह राशि दी गई और बाकी बच्चे चार लाख 12500 की राशि चार्ज सीट होने के बाद सरकार के द्वारा दी जाएगी, वही तेजस्वी यादव को बड़े हाथों लेते हुए अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मैं कहां की महादलित युवकों की हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मिलने का समय तेजस्वी यादव के पास नहीं है लेकिन उनके द्वारा जो संरक्षित लोग हैं वही अपराध की घटना में शामिल है इसकी भी सूची उनको जारी करनी चाहिए
रिपोर्ट आशीष कुमार