Bihar News: शिव मंदिर में चमत्कार! सावन में नंदी भगवान ने पिया दूध, भक्तों की उमड़ी भीड़, हर हर महादेव से गूंजा परिसर
Bihar News: बिहार के आरा में शिव मंदिर में चमत्कार देखने को मिला, कथित तौर पर भगवान नदी ने शिव मंदिर दूध पिया..जिसके बाद मंदिर परिसर हर हर महादेव से गूंज उठा...

Bihar News: सावन का पावन महीना चल रहा है एवं भक्त भगवान भोलेनाथ की आराधना में पूरी तरह सेलिन है एवं उनकी पूजा पाठ करने में लगे हुए हैं, वही भोजपुर जिले के हसन बाजार थाना क्षेत्र के कातर गांव में अचानक नंदी भगवान दूध पीने लगे और यह खबर देखते ही देखते जंगल में लगी आग की तरह फैल गई।
दरअसल, भोजपुर जिले के हसन बाजार थाना क्षेत्र के कातर गांव स्थित शिव मंदिर में उस समय आश्चर्य और आस्था का माहौल बन गया जब मंदिर में स्थापित नंदी भगवान के दूध पीने की खबर सामने आई। सावन के पवित्र माह में भोलेनाथ की आराधना में जुटे श्रद्धालु उस समय चकित रह गए जब उन्होंने देखा कि नंदी प्रतिमा चम्मच से दिया जा रहा दूध ग्रहण कर रही है।
यह खबर तेजी से पूरे गांव और आसपास के इलाकों में फैल गई। जिसके बाद शिव मंदिर में भारी भीड़ जुट गई। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि श्रद्धालु चम्मच से दूध नंदी भगवान को पिला रहे हैं और बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में एकत्र हुए हैं। लोगों के बीच यह घटना कौतूहल और आस्था का विषय बन गई है।
बताया जा रहा है कि कुछ श्रद्धालु मंदिर में नियमित पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे थे तभी उन्होंने यह दृश्य देखा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसे 'दैवी चमत्कार' मानते हुए दूध चढ़ाना शुरू कर दिया। इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है। किसी ने इसे आस्था से जोड़ा तो किसी ने इसे सावन माह में भगवान शिव की कृपा बताया।
हालांकि, मंदिर प्रशासन की ओर से अभी तक कोई औपचारिक बयान नहीं आया है, लेकिन भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों ने भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं ताकि धार्मिक भावना के साथ-साथ व्यवस्था भी बनी रहे।
आरा से आशीष की रिपोर्ट