Bihar Crime : होटल में मच्छर भगाने गए पेस्ट कंट्रोलर को बदमाशों ने किया किडनैप, कार में जमकर की पिटाई
Bihar Crime : पटना से आरा के एक होटल में मच्छर भगाने गए पेस्ट कंट्रोलर को बदमाशों ने कार में बैठकर अपहरण कर लिया. वहीँ उसकी जमकर पिटाई कर दी......पढ़िए आगे

ARA : शहर के टाउन थाना क्षेत्र के द- रीगल होटल के बाहर से सोमवार की सुबह पंच कंट्रोल संचालक को अगवा कर व कार पर बैठाकर ले गए। जहाँ उसकी जमकर पिटाई कर दी गई। जिससे वह जख्मी हो गया। जिसके बाद टाउन थाना पुलिस द्वारा उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। जानकारी के अनुसार जख्मी उत्तर प्रदेश के रायबरैली जिला के जगतपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर रोजहिया गोकुलपुर निवासी स्व. रामधनी के 41 वर्षीय पुत्र हरी लाल पटेल है।
वह पेशे से पंच कंट्रोल संचालक है एवं वह होटल,स्कूल व अन्य जगहों पर ठेका लेकर मशीन के द्वारा मच्छर व अन्य कीड़ों को लेकर छिड़काव का काम करता है। इधर हरी लाल पटेल ने बताया कि वह सोमवार को सुबह करीब 9 बजे आरा शहर स्थित द-रिगल होटल में पंच कंट्रोल संबंधित काम को लेकर आया था। इसके बाद जब वह सुबह करीब 11 बजे होटल के बाहर खड़ा था।
तभी पांच की संख्या टाटा पंच कार पर सवार कुछ लोग आए और उसे अगवा कर कार में बैठाकर अपने साथ सिंगही की ओर ले गए और चलती कार में उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की। जिससे वह जख्मी हो गया। वहीं दूसरी तरफ जख्मी पंच कंट्रोल संचालक हरी लाल पटेल ने अगवा कर उक्त लोगों पर अपने साथ मारपीट कर जख्मी करने व पास में रहे करीब डेढ़ लाख रुपए छिनने का आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
आरा से आशीष की रिपोर्ट