Bihar Election 2025 : आरा की रैली में पीएम मोदी ने महागठबंधन पर किया जोरदार हमला, कहा 'राजद ने कनपटी पर कट्टा रखकर की CM पद की चोरी'
Bihar Election 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को "मिशन बिहार" के तहत आरा पहुँचे। उन्होंने अपनी पहली ही रैली में महागठबंधन की आंतरिक स्थिति को लेकर एक विस्फोटक और सीधा प्रहार किया।
ARA : आगामी बिहार चुनाव के लिए अपना धुआंधार चुनावी अभियान शुरू करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को "मिशन बिहार" के तहत आरा पहुँचे। उन्होंने अपनी पहली ही रैली में महागठबंधन की आंतरिक स्थिति को लेकर एक विस्फोटक और सीधा प्रहार किया। पीएम मोदी ने खुले मंच से यह सनसनीखेज दावा किया कि राजद (RJD) और कांग्रेस के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं और कांग्रेस बिल्कुल नहीं चाहती थी कि राजद के नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाए। उन्होंने बेहद तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि "राजद वालों ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर अपने नेता को सीएम फेस घोषित करवाया।"
'बंद कमरे में खेला गया गुंडागर्दी का खेल'
पीएम मोदी ने अपने आरोपों को बढ़ाते हुए कहा कि बिहार चुनाव में नामांकन वापस लेने से ठीक एक दिन पहले, बिहार में बंद कमरे में गुंडागर्दी का खेल खेला गया था। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की इच्छा के विरुद्ध, राजद ने जबरन अपने नेता के नाम पर मुहर लगवाई। पीएम ने तंज कसते हुए कहा, "कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि सीएम पद पर राजद के नेता का नाम तय हो। लेकिन राजद ने भी मौका छोड़ा नहीं। राजद ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर सीएम पद की चोरी कर ली। पहले कमरे में जबरन सब तय करवा लिया और फिर जबरदस्ती कांग्रेस से सीएम उम्मीदवार के समर्थन की घोषणा करवाई गई।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि कांग्रेस की घोषणा पत्र बनाने और चुनाव प्रचार में भी "कोई पूछ नहीं हो रही है।"
कुशासन vs सुशासन: 'जंगलराज का ट्रेलर'
पीएम मोदी ने महागठबंधन पर आपसी नफरत का आरोप लगाते हुए कहा कि गठबंधन के सहयोगियों में चुनाव से पहले ही इतनी नफरत बढ़ गई है कि "रिजल्ट के बाद ये एक दूसरे का सिर फोड़ने लगेंगे।" उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे लोग बिहार का भला कभी नहीं कर सकते। पीएम ने एनडीए के सुशासन को याद दिलाते हुए राजद के जंगलराज के कुशासन को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि जंगलराज एक ऐसा अंधेरा था जिसने बिहार को खोखला कर दिया। उन्होंने राजद के जंगलराज की पहचान छह तत्वों से बताई: भय, कट्टा, क्रूरता, कुसंस्कार, कुशासन और करप्शन। पीएम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो का जिक्र किया, जिसमें एक बेटी ने कहा कि राजद के कुछ महीनों के लिए सरकार में शामिल होने पर ही बिहार ने जंगलराज का "ट्रेलर" देख लिया था।
किसानों और पशुपालकों के लिए बड़ी घोषणाएँ
अपने संबोधन में, पीएम मोदी ने एनडीए सरकार के विकास के संकल्प पर भी जोर दिया और कहा कि एनडीए के संकल्प पत्र में गाँव की समृद्धि के लिए योजनाएँ हैं। उन्होंने बताया कि बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में उगाई जाने वाली फसलों को ध्यान में रखते हुए फूड पार्क का नेटवर्क बिहार में बढ़ाया जाएगा। उन्होंने किसानों को अतिरिक्त वित्तीय सहायता का वादा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि की 6000 रूपये की राशि के अलावा, बिहार की नई एनडीए सरकार अलग से 3000 देने वाली है। पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए मिल्क मिशन की घोषणा की गई।
मछुआरा समुदाय को मिली विशेष सौगात
प्रधानमंत्री ने मछुआरों के लिए भी दो बड़ी घोषणाएँ कीं, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि एनडीए इस समुदाय को लुभाने की पूरी कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार की नीतियों की वजह से अब बिहार, जो पहले दूसरे राज्यों से मछली मँगवाता था, वह अब मछली दूसरे राज्यों को भेजता और बेचता है। उन्होंने मछुआरों के लिए एक और खुशखबरी देते हुए कहा कि एनडीए ने जुब्बा सहनी मत्स्य पालक सहायता योजना के तहत उन्हें सालाना 9000 रूपये की वित्तीय मदद देने का संकल्प लिया है। ये घोषणाएँ दर्शाती हैं कि एनडीए बिहार के ग्रामीण और पिछड़े वर्ग को सीधे लाभ पहुँचाकर अपनी चुनावी पकड़ मजबूत करना चाहती है।
आशीष की रिपोर्ट